मुंबई(Mumbai)। पोर्नोग्राफी(pornography) मामले में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा(raj kundra) की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. आए दिन इस मामले से जुड़े कई नए बड़े खुलासे हो रहे हैं. कई अभिनेत्रियां भी राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगा रही है. ऐसे में राज के साथ-साथ उनका परिवार भी इस मामले की चपेट में आ रहा है. राज के साथ लोग शिल्पा शेट्टी(shilpa shetty) को भी बुरा-भला बोल रहे हैं. उनपर भी राज का साथ देने का आरोप लगा रहे है. हाल ही में शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी(shamita shetty) ने सोशल मीडिया(Social media) पर अपनी बहन और जीजू के सपोर्ट में एक ट्वीट किया था जिसकी वजह से उन्हें जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था. लोगों ने उन्हें काफी ताने दिए थे। वहीं इसी बीच शिल्पा और राज के बेटे वियान कुंद्रा(viyaan kundra) ने सोशल मीडिया पर कुछ शेयर किया है. उन्होंने अपनी मां शिल्पा के साथ अपनी कुछ खूबसूरत फोटज सोशल मीडिय पर शेयर की है और पुराने खुशी के पलों को याद किया है. वियान का यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
वियान ने सोशल मीडिया पर अपनी मां शिल्पा के साथ प्यारी सी तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें शिल्पा उनको गले लगाती और किस करती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
इसके साथ वियान ने स्टोरी स्टेटस में वही स्टेटमेंट भी लगाया है जो उनकी मां शिल्पा शेट्टी ने लिखा था। शिल्पा ने अपने एक पोस्ट में यह गुजारिश की थी कि उनके बच्चों के लिए ही उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए। शिल्पा के इस लंबे पोस्ट के बाद ही वियान के इंस्टाग्राम(instagram) अकाउंट पर ये कुछ तस्वीरें दिखी हैं। इन तस्वीरों पर शिल्पा के फैंस और तमाम सिलेब्रिटीज अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने इस मामले पर अपना बयान दिया है। उन्होंने एक लंबा सा पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था और कानून पर पूरा भरोसा है। इस मामले को लेकर बॉलीवुड के कई सेलेब्स शिल्पा के समर्थन में सामने आ रहे हैं और उनका सपोर्ट कर रहे हैं।
बता दें कि शिल्पा ने मीडिया ट्रायल के खिलाफ अपनी बातें रखते हुए कहा था, ‘बीते कुछ दिन हर तरह से मेरे लिए बेहद चैलेंजिंग रहे हैं। बहुत सारे आरोप लगाए जा रहे हैं। बहुत सारे अफवाहें फैली हुई हैं। मीडिया और कुछ लोगों द्वारा मुझ पर ढेरों अवांछित आरोप लगाए गए। मुझ पर ही नहीं मेरे परिवार पर भी कई सवाल खड़े किए गए और ट्रोल किया गया। लेकिन मेरा स्टैंड साफ है। मैंने इस मामले में न तो अब तक कुछ कहा है और न ही आगे कहूंगी। मैं आगे भी इस मामले में चुप्पी साधे रखूंगी क्योंकि यह मामला फिलहाल कोर्ट में है और इसलिए मेरी तरफ से झूठे बयान कोट करना बंद करें।’
इसे भी पढ़ें-दुनिया के ऐसे 10 भूतिया रेलवे स्टेशन, जहां आज भी जाने से कतराते हैं लोग