बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हुआ है, जो कि भोजपुरी गाने राजा जी का है इसी प्रियंका सिंह ने गाया हुआ है। इस भोजपुरी गाने के वीडियो में उर्वशी रौतेला के साथ मीत ब्रॉस दिखाई दे रहे हैं।
फैंस को दिखाया टैटू
इस गाने में उर्वशी अपने टैटू को सबके सामने दिखाती हैं वीडियो में टैटू प्लांट करने के लिए एक्ट्रेस अपना ब्लाउज नीचा कर देती हैं इस भोजपुरी गाने का थीम बेचलर पार्टी है। उर्वशी गाने में होस्ट बनी है इस पार्टी में पहुंचकर सबसे पहले उर्वशी अपने चार्म से हर किसी को हैरान कर देती है ।
बिखेरा खूबसूरती का जलवा
गाने पर उर्वशी ने अपनी खूबसूरती का जलवा बखूबी बिखेरा है । इस गाने पर वो अपने लटके-झटके दिखा रही है। इस वीडियो में मीट ब्रॉस भी गाते हुए नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड की म्यूजिकल जोड़ी उर्वशी रौतेला के साथ गाने में कमाल करके दिखाया है। अभी तक इस गाने को डेढ़ मिलियन लोग देख चुके हैं।
Read More-इस हसीना ने करा दिया टॉपलेस फोटोशूट, सिर्फ जैकेट से ही ढका का बदन