उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज के समय में सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी है। उनका अतरंगी स्टाइल लोगों को काफी पसंद आता है। फिलहाल कई बार वो ऊप्स मोमेंट का शिकार भी होती हैं और लोग उन्हें खरी-खोटी भी सुनाते हैं। लेकिन एक्ट्रेस को इस बात पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता है तो वहीं वह वही काम करती हैं जो उनका मन कहता है। हाल ही में उन्होंने बताया कि उनकी एक फोटो अपलोड कर दी थी। ये काम उनके साथ लखनऊ में हुआ था।
इस तरह दिया जवाब
View this post on Instagram
ज्ञात हो कि अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल के साथ बातचीत करते हुए उर्फी ने कहा कि मैं लखनऊ में थी और 15 साल की थी मैंने ऑफ शोल्डर टॉप पहना हुआ था उस जमाने में लखनऊ में इस तरह के कपड़े नहीं पहने जाते थे और ना ही मिलते थे ऐसे में मैंने अपने एक टॉप को काटकर उसे बनाया था जब मैंने फेसबुक पर अपनी एक फोटो अपलोड की तो किसी ने फोटो पोर्न साइट पर अपलोड कर दी। वैसे तो और भी ने कहा कि साधारण टॉप था कि उसमें कुछ भी बुरा या गंदा नहीं था। लोगों ने मुझे स्लट शेम किया। पूरी सिटी पूरा, टाउन मेरा परिवार तक उसमें जुड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि तुमने यह क्या पहना है तुम्हारी गलती है एक तो लड़की हो कि तुमने क्या पहना और उसके ऊपर तुम्हारी इतनी हिम्मत आ गई कि इसको पहन कर तुमने फेसबुक पर फोटो शेयर कर दी।
अमृता और आरजे अनमोल ने पूछे सवाल
View this post on Instagram
आरजे अनमोल और अमृता राव ने उनके सवाल किया कि उस समय उन्होंने इस परिस्थिति को कैसे हैंडल किया जिस पर उर्फी जावेद ने जवाब दिया कि मुझे यह नहीं पता था कि मुझे ऐसी स्थिति में कैसे लड़ना है इसे फेक कैसे करना है आप नहीं जान पाते हो कि आप कितने मजबूत हो आप जब तक इस स्थिति में नहीं आ जाते हो या तो लड़ लो या फिर मर जाओ मेरे अंदर मरने के गट्स नहीं थे इसलिए मैंने लड़ना ही चुना।
Read More-एक्ट्रेस ने लगाए इस नायक पर रेप और यौन शोषण के आरोप