Urfi Javed Sanskari Look: अपने अतरंगी फैशन से लोगों को हैरान करने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा चर्चा में रहती हैं. वह पूरी दुनिया में केवल अपने कपड़ों के लिए ही जाने जाती है, लेकिन हम आपको उनके कुछ ऐसे रूप दिखाने वाले हैं, जिनको देखकर आप हैरान हो जाएंगे.
मॉर्डन बोल्ड ड्रेस
ऊर्फी जावेद बहुत ही मॉडर्न बोल्ड ड्रेस पहनती है और यह बात किसी से छिपी नहीं है. उनके अतरंगी कपड़े हमेशा चर्चा में रहे हैं, तभी तो जब हसीना ने देसी लुक पहना तो लोगों को उन पर यकीन नहीं हुआ.
कई ऐसे मौके आए जब उर्फी ने अपने पहनावे को लेकर सबको हैरान किया. वो काफी बोल्ड कपड़े पहनने वाली हैं. उर्फी ने जब-जब साड़ी का पल्लू लहराया, तो सभी लोग चकित रह गए.
चाहे वह एयरपोर्ट हो या फिर घर या फिर डायनिंग एरिया और फिर जब वो संस्कारी लुक में दिखाई देती हैं, तो लोगों ने कहा बहुत खूब. फिर फैन पर प्यार लुटाने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी. लोगों ने उनकी सादगी भरे अंदाज की हमेशा बहुत तारीफ की.
इंडियन लुक ने किया हैरान
लोगों के लिए यह हैरानी की बात थी कि अधिकतर बदन की नुमाइश करने वाली उर्फी ने जहां शर्म लिहाज का गहना पहन लिया, तो वहीं लोगों ने वाकई में उनकी काफी तारीफ की. भले ही मॉडर्न लुक में वो कितना कहर ढ़ा रही हैं. मॉर्डन लुक पर उर्फी बहुत ट्रोल होती है, लेकिन इंडियन लुक में उनकी बहुत तारीफ होती है.
अपने चाहने वालों की नब्ज को उर्फी काफी अच्छे से पहचानती हैं, तभी तो उन्हें हैरान परेशान करने का अवसर नहीं दिया जाने देती हैं. सिर पर पल्लू रखकर अपने नए नए रूप दिखाती है, तो साथ ही 440 बोल्ट का झटका भी देती रहती है.
Read More-Bhabi Ji Ghar Par Hai को बोला गया वल्गर, भाभी जी ने दिया मुंहतोड़ जवाब