अपनी अजीबोंगरीब ड्रेस की वजह से चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) को आए दिन लोग ट्रोल करते हैं, पर इस बात में भी कोई शक नहीं है कि सभी लोग उनको बार बार देखने के लिए भी परेशान रहते हैं. अब आखिर में उन्होंने अपने फैशन सीक्रट का बड़ा खुलासा कर दिया है. उनका ये फैशन सीक्रट भी उनके कपड़ो जितना ही अजीब है.
अपनी डिजाइनर ड्रेस को खुद ही बनाती हैं उर्फी
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने इस बात को स्वीकार किया कि वो अपनी ड्रेस को काटती हैं और उससे ही एक और अलग तरीके की ड्रेस तैयार कर लेती हैं. इस वीडियो में उर्फी ने सबको खुलकर बताया है कि , ‘मैं आपको बताऊंगी… जो कपड़े पहनती हूं ना.. तो अगर एक ड्रेस है.. तो मैं उसे काटकर क्रॉप-टॉप और स्कर्ट बना देती हूं.’
हर बार रिपीट करती हैं अपनी ड्रेसेज
उर्फी ने वीडियो में यह भी स्वीकारा है कि वो अपने आउटफिट्स को रिपीट किया करती हैं और उनको अलग-अलग कलर से रंगकर पूरी तरीके बदल देती हैं. उन्होंने इसके आगे बताया कि, ‘ड्रेस को काट-पीट के कुछ नया बना देती हूं, और डाई भी करा देती हूं.. ताकि आप लोगों (मीडिया) को कभी पता न चले कि मैंने वही ड्रेस पहनी है.’
View this post on Instagram
इस हाल में दिखीं उर्फी
इससे पहले एक वीडियो में देखा गया था कि उर्फी ‘वड़ा पाव’ खा रही हैं और उन्होंने पैपराजी से कुछ देर के लिए माफी भी मांगी. पैपराजी ने इस पल को कैमरे में कैद कर लिया. इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि उर्फी जावेद बहुत अधिक भूखी हैं. इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने इस पर कमेंट करना किया. एक यूजर ने लिखा, ‘वही बोलू… मेरे पोछे का कपड़ा कहां गया होगा!!!’ एक अन्य ने कहा कि, ‘मुझे दीदी का फैशन समझ ही नहीं आता है.’ एक अन्य यूजर ने जोड़ा, ‘बेचारी के पास पहनने को कपड़े नहीं और खाने के लिए सिर्फ वडा पाव है.’
इसे भी पढ़ें-Sapna Choudhary ने की सोशल मीडिया पर वापसी, वीडियो में दिखा डांसर का बॉस लेडी स्वैग