पिछले कुछ दिनों से उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने लगातार चर्चा में हैं. उनको लगातार धमकियां मिल रही हैं. उनके खिलाफ में पब्लिक प्लेस में अश्लीलता फैलाने के कई आरोप लगा दिए गए हैं. पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
इन बातों से परेशान उर्फी जावेद ने महिला आयोग महाराष्ट्र को पत्र लिखा और मुंबई पुलिस से सुरझा मांगी है. इन बातों के बीच इस समय उर्फी को रहने की जगह नहीं मिल पा रही है. अपने दर्द को उर्फी ने सबके आगे बयां किया है. उन्होंने कहा कि मुंबई में कोई भी उनको किराए पर रहने के लिए घर नहीं दे रहा है. किसी न किसी वजह से सभी लोग डरे हुए हैं. या फिर उनके कपड़ो की वजह से उसे किराए पर घर नहीं दे रहा है.
अपने इस दर्द को उर्फी जावेद ने ट्विटर पर सबके आगे जाहिर किया है. उनका बोलना है कि मुस्लिम लोग उनको उनकी ड्रेस के कारण और हिंदू लोग उन्हें मुस्लिम होने के कारण से घर नहीं दे रहे हैं. उन्होंने पॉलिटिकल थ्रेट के बारे में भी बात की. अपने ट्वीट में उर्फी ने लिखा कि, “मैं जिस तरह के कपड़े पहनती हूं, उसकी वजह से मुस्लिम मकान मालिक मुझे घर किराए पर नहीं देना चाहते हैं.”
मुसलमान भी नहीं देते हैं घर
अपने ट्वीट में उर्फी जावेद ने आगे लिखा कि, “हिंदू मकान मालिक मुझे किराए पर घर इसलिए नहीं देना चाहते हैं कि मैं मुसलमान हूं. कुछ मकान मालिकों को समस्या है कि मुझे राजनीतिक धमकियां मिल रही हैं. मुंबई एक किराए का घर ढूंढना बहुत ही मुश्किल है.” उनके इस ट्वीट पर बहुत लोगों ने कमेंट कर दिए और उनको दिलाशा दिया. बहुत लोगों ने कहा कि उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. एक यूजर की बात पर उर्फी ने भी रिप्लाई किया.
उर्फी जावेद को होती है दिक्कत
अपने पुराने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि,”मेरे साथ ही भी ऐसा हुआ, उम्मीद करता हूं आपको जल्द ही रहने के लिए अच्छी जगह मिले.” इस ट्वीट पर उर्फी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, “सच मैं हरबार मुझे, सिंगल, मुस्लिम, एक्ट्रेस को घर ढूढना बिल्कुल असंभव लगता है.”
इसे भी पढ़ें-बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान जेएनयू में छात्रों ने किया पथराव