Upcoming Bollywood Movies: 25 जनवरी को शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हुई. इस फिल्म ने पहले दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. तो वहीं इस फिल्म को रोकने के लिए कई जगहों पर लोगों ने हंगामा भी किया. अब इस साल पठान के बाद एक के बाद एक कई सारी फिल्में रिलीज होने वाली है. आइए इस बारे में जानते हैं…
जवान
‘पठान’ फिल्म के बाद शाहरुख खान ‘जवान’ बनने वाले हैं. असल में, शाहरुख 5 महीने के बाद अपनी एक और फिल्म ‘जवान’ के साथ दर्शकों के सामने आने वाले हैं. आपको भरपूर एक्शन इस फिल्म में भी शाहरुख करते हुए दिखाई देंगे. ये फिल्म 2 जून को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेथुपथी दिखाई देंगे.
तू झूठी मैं मक्कार
पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर साथ दिखाई देने वाले हैं. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, इसके डायरेक्टर लव रंजन हैं. ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज होने वाली है.
टाइगर 3
भाईजान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ से लोगों की उम्मीदें जुड़ी हैं. इस फिल्म में लंबे समय के बाद सलमान और कैटरीना की जोड़ी दिखाई देगी. ये फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होगी.
शहजादा
10 फरवरी को रोहित धवन की फिल्म शहजादा रिलीज होगी। एक्टर कार्तिक आर्यन, परेश रावल, कृति सेनन और मनीषा कोइराला लीड रोल में है। यदि इस फिल्म की बात की जाए तो दर्शकों को इस फिल्म का बहुत इंतजार है. 2022 में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल-भूलैया 2’ ने दर्शकों को काफी खुश किया था.
आदिपुरुष
इस साल साउथ के सुपरस्टार बाहुबली प्रभास भी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘आदिपुरुष’ के साथ लोगों का मन लुभाने आ रहे हैं. इस फिल्म में प्रभास के साथ सैफ अली खान भी दिखाई देंगे. कृति सेनन प्रभास के साथ दिखेंगी.
इसे भी पढ़ें-शादीशुदा थे हनुमान जी, इस मंदिर में पत्नी सहित होती है पूजा