Monday, May 29, 2023

Sameera Reddy के ब्रेस्ट के लिए किए गए भद्दे कमेंट्स, दिए गए गंदे सुझाव, सालों बाद झलका एक्ट्रेस का दर्द

Sameera Reddy Breast Surgery: समीरा ने कहा कि मुझे उस समय ब्रेस्ट पैड पहनने पड़ते थे, जिसकी वजह से मुझसे कहा गया कि आप ब्रेस्ट सर्जरी करवाओ.

Must read

- Advertisement -

Sameera Reddy Breast Surgery: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) को फिल्मों में देखे हुए काफी समय हो गया है. शादी के बाद एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली लाइफ की वजह से फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था. अब अपने इस जीवन के अनुभव को बारे में समीरा रेड्डी ने एक इंटरव्यू में अपने समय की एक घटना के बारे में जिक्र किया है, इसमें उन्हें बॉलीवुड में काम करने के दौरान वजन कम करने और ब्रेस्ट सर्जरी तक करवाने की सलाह मिली थी. समीरा ने बताया कि 10 साल पहले इंडस्ट्री में एक ऐसा समय आया था जब हर कोई प्लास्टिक सर्जरी करवाने लगा था. ऐसे में कोई ब्रेस्ट सर्जरी करवा रहा था तो कोई नोज सर्जरी. उस समय मुझे भी ब्रेस्ट पैड पहनने पड़ते थे वर्ना मुझे शूटिंग पर लोग कहा करते थे कि आप ब्रेस्ट सर्जरी करवाओ.

- Advertisement -

इसे भी पढ़ें-Pathaan फिल्म की सफलता पर बदला Anurag Kashyap का रुख, ट्रोलर्स को दिया जवाब

एक्ट्रेस की बेबसी 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sameera Reddy (@reddysameera)

समीरा ने बताया कि मैं कई बार ये सोचती थी कि क्या मुझको सर्जरी की इस भेड़चाल में शामिल होना पड़ जाएगा? क्योंकि तब लोग बेबाकी से इस बारे में बातचीत करते थे और सवाल करते थे कि आपने सर्जरी करवाई या फिर नहीं. पर मैंने ऐसा नहीं किया और मैं इसके लिए मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं क्योंकि यदि मैं ऐसा कुछ भी करा लेती तो उसमें आज मैं बिलकुल कंफर्टेबल नहीं होती. समीरा ने जिंदगी के उस मोड़ की ही बात की थी, इसमें मां बनने के बाद उनको पोस्टपार्टम डिप्रेशन होने लग गया था. समीरा दो बच्चों की मां हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sameera Reddy (@reddysameera)

नहीं था कोई भी गाइड

उन्होंने बोला कि पहली बार मां बनी तो मुझे गाइड करने वाला कोई भी नहीं था, मैं बहुत ही बुरे दौर में आ गई थी. मैं ये सोचती थी कि मैं अपने करियर में सफल थी, मेरी बॉडी ऐसी नहीं थी और मैं कब मां बनने के बाद वापसी कर पाउंगी,मैं अपने घर में छुपी रहती थी और किसी से ज्यादा बात नहीं करती थी. ज्ञात हो कि फिल्म मैंने दिल तुझको दिया में समीरा ने सोहेल खान के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. साल 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी की और उन्होंने फिल्मे करना बंद कर दिया था. लेकिन समीरा सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सक्रिय हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sameera Reddy (@reddysameera)


इसे भी पढ़ें-Virat-Anushka के संग बेटी वामिका ने किए ऋषिकेश में मजे, पापा के कंधे पर बैठी आई नजर

- Advertisement -

More articles

Latest article