Jannat Zubair Rahmani: टेलीविजन का सबसे मशहूर और पॉपुलर शो ‘फुलवा’ आज भी काफी पसंद किया जाता है। साल 2011 में टीवी पर इस सीरियल ने लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया था। टीवी सीरियल फुलवा में मासूम बच्ची ने घर-घर में पहचान बना ली थी। इस टीवी सीरियल में फुलवा का किरदार निभाने वाली छोटी सी बच्ची अब काफी बड़ी हो चुकी है।
View this post on Instagram
‘फुलवा’ टीवी सीरियल में फुलवा का किरदार निभाने वाले जन्नत जुबैर रहमानी अब काफी खूबसूरत दिखने लगी हैं। इन दिनों जन्नत जुबेर रहमानी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
छोटी सी फुलवा अब हो गई है बड़ी
टीवी सीरियल फुलवा का किरदार निभाने वाली जन्नत जुबैर रहमानी ने अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया था। टीवी सीरियल में सलवार सूट पहने गले में ताबीज लटकाए चोटी बांदे फुलवा की एक तस्वीर आपके जेहन में छपी होगी। इस मासूम से चेहरे ने आज लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली है।
View this post on Instagram
टीवी सीरियल की मशहूर अभिनेत्री जन्नत जुबैर रहमानी आज लाखों लोगों के दिलों में जगह बना चुकी हैं। जन्नत की अपने भाई अयान जुबेर के साथ बेहद प्यारी बॉन्डिंग है।
View this post on Instagram
जन्नत जुबैर रहमानी का जन्म 29 अगस्त 2001 को मुंबई में हुआ था। जन्नत जुबैर रहमानी ने अपने करियर की शुरुआत महज 9 साल की उम्र में ही कर दी थी।
फुलवा के किरदार से मिली थी अलग ही पहचान
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री जन्नत जुबैर रहमानी ने वैसे अपने करियर की शुरुआत मैं छोटे-मोटे सीरियल में रोल निभाकर करती रही। लेकिन सबसे ज्यादा अगर उन्हें पहचान मिली है तो वह ‘फुलवा’ टीवी सीरियल से ही मिली है इस टी वी सीरियल में इन्होंने फुलवा का ही रोल निभाया था। इनकी मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया था।
View this post on Instagram
आज भी यह टीवी इंडस्ट्री में शानदार अभिनय करती हुई नजर आती हैं।लेकिन जन्नत जुबैर रहमानी ने अब इस बात को लेकर दावा किया है कि वह कभी भी अब आने स्क्रीन किस नहीं करेंगे। इस बात को लेकर दावा किया है कि वह कभी भी अब आने स्क्रीन किस नहीं करेंगी।