Actress Tunisha Sharma Death Case: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री तुनिषा शर्मा के डेथ केस में एक से बढ़कर एक खुलासे होते जा रहे हैं। तुनिषा शर्मा के केस में आरोपी शीजान खान से लगातार पूछताछ हो रही है। वही अब आरोपी शीजान खान ने अदालत में जमानत अर्जी की सुनवाई के दौरान एक बड़ा दावा किया है। शीजान ने यह दावा अपने वकील के माध्यम से किया है। उन्होंने खुलासा किया कि ब्रेकअप के बाद तुनिषा उस आदमी को डेट करने लगी थी जिससे वह टिंडर पर मिली थी।
शीजान खान का बड़ा दावा
कल अदालत मे शीजान खान की जमानत अर्जी की सुनवाई थी उसी दौरान शीजान ने आरोप लगाया कि, तुनिषा अली नाम के एक दूसरे शख्स से संपर्क किया था। इस आदमी से तुनिषा टिंडर ऐप पर मिली थी। शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि,”तुनिषा ब्रेकअप के बाद टिंडर ऐप से जुड़ गई थी और उसने अली नामक एक शख्स से संपर्क किया जिसके बाद वह डेट पर गई थी। खुदकुशी से पहले आखिरी 15 मिनट मिनट में तुनिषा ने वीडियो कॉल पर अली से बात भी की थी, इसीलिए यह मैं नहीं बल्कि अली था जो तुनिषा के संपर्क में था मैंने तुनिषा के परिवार वालों को इसके बारे में सूचित भी किया था।”
View this post on Instagram
उर्दू और हिजाब को लेकर भी कहीं बड़ी बात
इतना ही नहीं शीजान खान ने कोर्ट में बताया कि जो मेरे ऊपर उर्दू और हिजाब को लेकर दावा किया जा रहा है कि मैंने तुनिषा को जबरदस्ती उर्दू बोलने और हिजाब पहनने के लिए दबाव बनाया तो ऐसा गलत है क्योंकि मुझे उर्दू खुद नहीं
View this post on Instagram
आती। मैं सीरियल के लिए डायरेक्टर की मांग के मुताबिक सीखता हूं मेरी बहने भी उर्दू नहीं जानती है। हिजाब में उसकी जो तस्वीर है वह शो के दौरान की है।