Tuesday, March 28, 2023

Sheezan Khan ने किया बड़ा दावा,‘ब्रेकअप के बाद इस शख्स को डेट कर रही थी Tunisha, मौत से 15 मिनट पहले…’

शीजान ने यह दावा अपने वकील के माध्यम से किया है। उन्होंने खुलासा किया कि ब्रेकअप के बाद तुनिषा उस आदमी को डेट करने लगी थी जिससे वह टिंडर पर मिली थी।

Must read

- Advertisement -

Actress Tunisha Sharma Death Case: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री तुनिषा शर्मा के डेथ केस में एक से बढ़कर एक खुलासे होते जा रहे हैं। तुनिषा शर्मा के केस में आरोपी शीजान खान से लगातार पूछताछ हो रही है। वही अब आरोपी शीजान खान ने अदालत में जमानत अर्जी की सुनवाई के दौरान एक बड़ा दावा किया है। शीजान ने यह दावा अपने वकील के माध्यम से किया है। उन्होंने खुलासा किया कि ब्रेकअप के बाद तुनिषा उस आदमी को डेट करने लगी थी जिससे वह टिंडर पर मिली थी।

शीजान खान का बड़ा दावा

- Advertisement -

कल अदालत मे शीजान खान की जमानत अर्जी की सुनवाई थी उसी दौरान शीजान ने आरोप लगाया कि, तुनिषा अली नाम के एक दूसरे शख्स से संपर्क किया था। इस आदमी से तुनिषा टिंडर ऐप पर मिली थी। शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि,”तुनिषा ब्रेकअप के बाद टिंडर ऐप से जुड़ गई थी और उसने अली नामक एक शख्स से संपर्क किया जिसके बाद वह डेट पर गई थी। खुदकुशी से पहले आखिरी 15 मिनट मिनट में तुनिषा ने वीडियो कॉल पर अली से बात भी की थी, इसीलिए यह मैं नहीं बल्कि अली था जो तुनिषा के संपर्क में था मैंने तुनिषा के परिवार वालों को इसके बारे में सूचित भी किया था।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tunisha Sharma (@_tunisha.sharma_)

उर्दू और हिजाब को लेकर भी कहीं बड़ी बात

इतना ही नहीं शीजान खान ने कोर्ट में बताया कि जो मेरे ऊपर उर्दू और हिजाब को लेकर दावा किया जा रहा है कि मैंने तुनिषा को जबरदस्ती उर्दू बोलने और हिजाब पहनने के लिए दबाव बनाया तो ऐसा गलत है क्योंकि मुझे उर्दू खुद नहीं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tunisha Sharma (@_tunisha.sharma_)

आती। मैं सीरियल के लिए डायरेक्टर की मांग के मुताबिक सीखता हूं मेरी बहने भी उर्दू नहीं जानती है। हिजाब में उसकी जो तस्वीर है वह शो के दौरान की है।

Read More-‘मैं आप की पोती हूं,अब जायदाद में तीन हिस्से होंगे..’ Javed Akhtar से मुलाकात के बाद Urfi Javed ने कह डाली ये बात

- Advertisement -

More articles

Latest article