Nawazuddin Siddiqui Harassment Case: बॉलीवुड के जाने वाले सितारे नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बुरी तरीके से फंस चुके हैं. एक्टर की पत्नी आलिया ने उनके साथ-साथ उनके पूरे परिवार पर टॉर्चर का आरोप लगाया है. घरेलू हिंसा के भी उन पर आरोप लगाए गए हैं. पत्नी की शिकायत के बाद कोर्ट ने एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्धकी (Nawazuddin Siddiqui Case) लिए एक नोटिस जारी किया है.
इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान की तेल कंपनियां जल्द होंगी बर्बाद! अरबों के नुकसान से जूझेगा पाक
वकील ने दी दलील
उनकी पत्नी आलिया के वकील ने कहा है कि उनके क्लाइंट को घर से निकालने की कोशिश की गई. आलिया के साथ बहुत गलत बर्ताव हुआ. यहां तक कि उन्हें बाथरूम यूज़ करने से भी रोक दिया गया. कई दिनों तक उन्हें खाना नहीं मिला. बच्चों की पढ़ाई का खर्चा भी नवाजुद्दीन ने नहीं उठाया. ज्ञात हो कि एक्टर की पत्नी आलिया ने नवाज के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
ये था पूरा मामला
इस मामले के बारे में अच्छी तरीके से जाने तो आपको बता दें कि आलिया नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां के बीच लंबे समय की प्रॉपर्टी पर एक विवाद चल रहा था, जिसको लेकर दोनों के बीच में अनबन होती रहती थी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां ने इस विवाद में आलिया के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज करवाया.
अह इस पूरे मामले में आलिया के वकील ने कहा कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की महलिया को नवाज की पत्नी मानने से मना कर रही है और कह रहे हैं कि नवाज और आलिया का 2 साल पहले तलाक हो चुका है, तो वहीं आलिया के वकील का कहना है कि यदि उनका तलाक हो गया है तो सभी कागजों में नवाज की पत्नी के नाम क्यों लिखा हुआ है.
इसे भी पढ़ें-Sapna Choudhary की भाभी ने किया केस, घरेलू हिंसा के मामले में जाएंगी जेल!