Thursday, March 30, 2023

स्किन कलर पर यूजर ने किया Kajol को ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Must read

- Advertisement -

सोशल मीडिया की एक एक्टिव यूजर के तौर पर काजोल (Kajol) जानी जाती हैं, जिस पर वो बहुत से मजाकिया पोस्ट और मजेदार कमेंट्स भी करती हैं। 3 दशकों से ज्यादा समय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने हुए हैं, इसीलिए उनका मस्तमौला अंदाज किसी से भी नहीं छिपा है। पर अब एक फोटो शेयर करने पर सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने उनकी स्किन के कलर को लेकर उनको ट्रोल करने का प्रयास किया, जिसके बाद उनके जवाब ने हर ओर अपना जल्वा बिखेर रहा है।

- Advertisement -

काजोल को स्किन व्हाइटनिंग सर्जरी कराने के लिए बहुत बार लोगों ने ट्रोल किया है। जबकि वो हमेशा इस तरह की खबरों को खारिज ही की हैं। नेटिजन्स अधिकतर कमेंट करते थे कि वो सोशल मीडिया पर दिखने वाली फोटोज़ में वो ‘गोरी’ होती जा रही हैं। अभी हाल ही में, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया और अपने गोरे रहने का राज सबके आगे खोला है।

काजोल ने दिया जवाब

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में, काजोल ने सालों से सवाल किए गए कि वो कैसे गोरी हो गई? इसके जवाब में फोटो शेयरKajol, Social Media, Skin Whitening Surgery
करते हुए उन्होंने लिखा कि, “उन सभी के लिए जो मुझसे पूछते हैं कि मैं इतनी गोरी कैसे हो गई. #Sunblocked#spfunbeatable (Sic)।”

स्किन व्हाइटनिंग सर्जरी के बारे में काजोल की राय

अपने एक पुराने इंटरव्यू में काजोल ने अपनी स्किन व्हाइटनिंग सर्जरी की बातों को अफवाह को खारिज किया था। उन्होंने बोला था कि, “मैंने कोई स्किन वाइटनिंग सर्जरी नहीं कराई है। मैं बस धूप से दूर रही हूं। अपने जीवन के 10 साल तक मैं हर समय धूप में काम करती रही, जिस वजह से मैं सांवली हो गई और अब मैं बाहर काम नहीं कर रही हूं। धूप से दूरी बनाकर मैं फेयर हो गई हूं। यह त्वचा को गोरा करने वाली सर्जरी नहीं है, यह घर पर रहने की सर्जरी है।”

Read More-एयरपोर्ट पर लड़की ने Sara Ali Khan को गलत तरीके से छुआ, बौखला गयीं एक्ट्रेस

- Advertisement -

More articles

Latest article