Friday, June 2, 2023

फिल्म ‘बेलबॉटम’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे ये स्टार

Must read

- Advertisement -

मुंबई(Mumbai)। एक्टर अक्षय कुमार(Akshay kumar) की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) का ट्रेलर(Trialer) रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर मंगलवार यानि 3 अगस्त को रिलीज किया गया. पहले ये फिल्म जुलाई में रिलीज होने वाली थी लेकिन सिनेमाघर ना खुलने की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। वहीं अब अभिनेता अक्षय ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है और साथ ही अपनी फिल्म की पूरी टीम के साथ दिल्ली में ट्रेलर भी दर्शकों के लिए लॉन्च कर दिया है. फिल्म का ट्रेलर ही काफी धमाकेदार लग रहा है।

- Advertisement -

इस फिल्म की कहानी 80 के दशक की है। फिल्म का ट्रेलर देख के लग रहा है कि फिल्म में अक्षय जासूस की भूमिका में नजर आएंगे. बता दें कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। अक्षय के अलावा फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी अहम रोल निभाती नजर आएंगीं।

वहीं अक्षय ने पोस्ट शेयर करते हुए इसके साथ एक कैप्शन भी लिखा- ‘ 19 अगस्त को पूरे फील के साथ थ्रिल एक्सपीरियंस करना। बेलबॉटम 3डी में भी।’ अब जिन दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था उन्हें अब और वेट नहीं करना पड़ेगा।

Untitled 2021 08 04T111919.647

वहीं हालही में एक्ट्रेस वाणी कपूर ने इस फिल्म में अपने किरादर को लेकर कहा था कि फिल्म में उनका किरदार छोटा सा है। वाणी कहती हैं, ‘‘मुझे अक्षय कुमार के साथ काम करने का मौका मिला और मैं उनके इस विश्वास व भरोसे के लिए उनकी आभारी हूं। हां, ये सच है कि फिल्म ‘बेलबॉटम’ में मेरा किरदार छोटा है लेकिन ये बहुत प्रभावशाली है। मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे। इस फिल्म को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। फिल्म में मैं अक्षय कुमार के साथ हूं और उनके साथ स्क्रीन साझा करने के लिए मैंने बिना सोचे फिल्म ‘बेलबॉटम’ में काम करने के लिए हां कह दी थी।’’

इसे भी पढ़ें-दुनिया के ऐसे 10 भूतिया रेलवे स्टेशन, जहां आज भी जाने से कतराते हैं लोग

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article