Friday, June 2, 2023

इंडेपेंडेंस-डे पर धूम मचाएंगे टाइगर श्रॉफ, म्यूजिक सिंगल का मोशन पोस्टर वायरल

Must read

- Advertisement -

मुम्बई। फिल्म इंडस्ट्री में टाइगर श्रॉफ की ऊर्जावान अभिनेताओं में गिनती होती है। टाइगर श्रॉफ आजकल फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, टाइगर श्रॉफ ने अपने नए एकल सॉन्ग ‘वंदे मातरम’ में दूसरी बार अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। अभिनेता ने 15 अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिवस से पहले सॉन्ग के मोशन पोस्टर रिलीज किया। टाइगर श्रॉफ ने 2020 में अपने एकल साउंडट्रैक ‘अनबिलीवेबल’ के साथ एक गायन के रूप में शुरूआत की थी। ‘वंदे मातरम’ गाना 14 अगस्त को रिलीज किया जायेगा। स्वतंत्र भारत की भावना के साथ ‘वंदे मातरम’ का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है और जैकी भगनानी के जस्ट म्यूजिक द्वारा निर्मित है। इस गाने के मोशन पोस्टर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, इसमें जहां एक ओर देश की शान तिरंगे के सभी रंग नजर आ रहे हैं। वहीं पूरी एनर्जी के साथ इसके आगे टाइगर श्रॉफ आने डांस का हुनर बिखेर रहे हैं, यह पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

- Advertisement -

वीडियो लिंक:-  Tiger Shroff on Instagram: “This is the first time I have attempted to sing a song like this, So excited and nervous at the same time to share with you all my next…”

जैकी भगनानी ने कहा कि ‘वंदे मातरम’ एक ऐसा गीत है जो सशक्तिकरण, उम्मीद और हौसले का प्रतीक है, हम इस गीत को जस्ट संगीत के तहत जारी करते हुए बेहद खुश हैं क्योंकि मैं संगीत की शक्ति और लोगों पर इसके प्रभाव में दृढ़ता से विश्वास करता हूं। ‘हम संगीत की सभी शैलियों के लिए एक मंच बनना चाहते हैं और ‘वंदे मातरम’ की रिलीज के साथ हम दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमारी पूरी टीम, टाइगर और रेमो ने इस गाने को बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।

Untitled 52

बताते चलें कि टाइगर श्रॉफ हाल ही में अभिनेता अरबाज खान के चैट शो पिंच 2 के तीसरे एपिसोड में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी करियर और निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें कीं। टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वालों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने शो में अरबाज खान को बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें काफी हेट कमेंट्स का सामना करना पड़ा है। टाइगर श्रॉफ कहते हैं, रिलीज से पहले मुझे बहुत ट्रोल किया जाता था मेरे लुक्स को लेकर। लोग बोलते थे कि यार यह हीरो है कि हीरोइन है? यह तो जैकी दादा का बेटा लगता ही नहीं है। इसके बाद अरबाज खान टाइगर श्रॉफ के फैंस का कमेंट पढ़ बताते हैं कि जिसमें से एक ने कहा है कि आपके पास सबकुछ है, बस दाढ़ी नहीं है। इस पर टाइगर श्रॉफ अपनी शक्ल की ओर इशारा करते कहते हैं, ‘यह क्या है भाई’।

इसे भी पढ़ें:सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर बेटी बांसुरी ने लिखा भावुक पोस्ट, कहा-मेरी मां मेरी प्रेरणा

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article