देशभर में इन दिनों कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन इस बीच ‘बिग बॉस’ 13 की बहुचर्चित कंटेस्टेंट और ‘कांटा लगा’ सॉन्ग से मशहूर हुई शेफाली जरीवाला इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट में हैं. दरअसल शेफाली का एक धांसू डांस दर्शकों को खूब भा रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो में शेफाली जरीवाला ध्वनि भानुशाली के गाने ‘ले जा’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. जो कि वर्तमान में सुर्खियों में बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:-पंचायती राज दिवस के अवसर पर पीएम का राष्ट्र को संदेश, कोरोना से इस लड़ाई में देश का बढ़ाया मनोबल
वीडियो में जिस अंदाज से शेफाली ने डांस किया है उनके इस अंदाज को लेकर फैंस जमकर तारीफें कर रहे हैं. उनके इस वीडियो को 97 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक भी काफी अच्छा लग रहा है.
https://www.instagram.com/p/B_VUCVaHebA/
मालूम हो कि शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने ‘कांटा लगा (Kanta Laga)’ गाने से बॉलीवुड में धमाल मचाकर रख दिया था. इस गाने में उनका डांस तो जबरदस्त था ही, साथ ही लोगों ने उनका अंदाज भी काफी पसंद किया था. इसके बाद वह अपने पति पराग के साथ ‘नच बलिए 5’ में भी नजर आई थीं.
https://www.instagram.com/p/B_KGuT7HC6c/
एक्ट्रेस ने बिग बॉस 13 में आने से पहले ऑल्ट बालाजी की वेबसीरीज बेबी कम ना में भी अपना किरदार निभाया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने बिग बॉस 13 में अपना कदम रखा, जहां उन्होंने अपने बेबाक अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरीं.
इससे पहले भी शेफाली जरीवाला ने अपने डांस से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी हैं. शेफाली के कई वीडियो सोशल मीडिया पर डलते ही आग की तरफ फैल जाते हैं.
https://www.instagram.com/p/B9Eyl0cHKk3/
एक्ट्रेस के डांस स्टेप्स देख दर्शक तारीफ के पुल बांधने से नहीं थकते. बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस क्वारंटीन में हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपने फैंस से कनेक्ट रहती हैं.
ये भी पढ़ें:-कोरोना ने किया सुपरपावर को तबाह, एक दिन में 3176 लोगों ने गंवाई जिंदगी, मचा कोहराम!