Sapna Chaudhary Haryanvi Popular Dj Song: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी हर दिल में अपनी अलग जगह बनाए हुए हैं. सपना की केवल एक झलक देखने के लिए उनके चाहने वाले लंबा इंतजार करते हैं. सपना ने अपने करियर के शुरुआत में सपना ने बहुत से हिट गाने सबको दिए हैं. सपना चौधरी ने इन गानों में अपना देसी अंदाज सबको दिखाया और दर्शकों के दिलों पर काफी समय तक राज किया है. अपने दर्शकों के लिए सपना चौधरी एक से बढ़कर एक धमाकेदार गाने लेकर आती ही रहती हैं, और ऐसा ही एक गाना सपना चौधरी साल 2021 में भी सबके सामने लाई थीं, इसका टाइटल तेरी लत लग जागी था. उस दौरान इस गाने ने सोशल मीडिया पर काफी धूम मचाई थी.
सपना के गाने हर दूसरी पार्टी में बजते हुए सुनाई देते थी. सपना चौधरी के इस गाने को देखते ही देखते अभी तक 31 मिलियन (3.10 करोड़) से भी ज्यादा बार लोग देखे हैं. इस वीडियो में सपना चौधरी सर पर पल्लू लेकर अपने देसी अंदाज के साथ दिखाई दे रही हैं. सपना का यह डीजे सॉन्ग आज भी लोगों को काफी पसंद आता है.
सपना के इस गाने को आप सपना एंटरटेनमेंट चैनल पर आसानी से सुन सकते हैं. सपना चौधरी के अलावा इस गाने में रिकी राज ने अपनी दमदार एक्टिंग कर के सबके दिलों में अपनी छाप छोड़ी है. सोनू शर्मा और रुचिका ने इस गाने को गाया है. इस गाने के लिरिक्स नानू छोटी वाले ने लिखे हैं. सपना चौधरी के धमाकेदार गाने को सुन कर चाहने वाले सीटियां बजाते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़े:-पिंक सूट पहनकर Sapna Choudhary ने दिया ऐसा एक्सप्रेशन, देखकर फैंस ने खो दिए अपने होश