Shahrukh Khan With Vicky Kaushal : सोशल मीडिया पर इन दिनों सबसे ज्यादा बॉलीवुड स्टार की थ्रोबैक तस्वीरें वायरल हुआ करते हैं। कवि अक्षय कुमार के बचपन की तस्वीर वायरल होती है तो कभी रणवीर कपूर की बचपन की तस्वीरें वायरल हुआ करती हैं। इन्हें देखने में अच्छे-अच्छे दिग्गजों के पसीने छूट जाते हैं।बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान इस वक्त काफी चर्चा में बने हुए हैं। शाहरुख खान की पुरानी तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। शाहरुख खान के साथ इस तस्वीर में कई सारे बच्चे दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में दिखाई दे रहा है यह मासूम बच्चा आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का सुपरस्टार बन चुका है।
21 साल पुरानी तस्वीर हो रही वायरल
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है वह किंग खान की फिल्म अशोका की शूटिंग के दौरान की है। इसमें शाहरुख खान अपने घटक में नजर आ रहे हैं तो वहीं उनके साथ छोटे बच्चों की भीड़ भी दिखाई दे रही है। लेकिन इस तस्वीर में 2 ऐसे बच्चे हैं जिन्हें आज बॉलीवुड का सुपरस्टार कहा जाता है। शाहरुख खान के बाएं तरफ खड़ा यह मासूम बच्चा आज बॉलीवुड का सुपरस्टार बन चुका है। बाई खड़े मासूम बच्चे का नाम विक्की कौशल है जो बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता है। इस तस्वीर को तेजी से वायरल किया जा रहा है।
विक्की कौशल के पिता ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल आपको बता दें यह तस्वीर विक्की कौशल के पिता ने शेयर की है। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘भगवान की कृपा से या तस्वीर 2001 में फिल्म सिटी में अशोक की शूटिंग के दौरान ली गई थी। उस वक्त विष्णुवर्धन सहायक निदेशक थे और विक्की कौशल उस समय क्लास 8 में पढ़ रहे थे हमने कभी नहीं सोचा था कि विक्की कौशल बालीवुड के सुपरस्टार बन जाएंगे। यह दोनों 2022 में सरदार उधम और शेरशाह के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड जीतेंगे। यह भाग्य और भगवान का आशीर्वाद है।’