वेब सीरीज गंदी बात (Gandi Baat) का ट्रेलर लोगो को बहुत पसंद आया था। एकता कपूर (Ekta Kapoor) की इस वेब सीरीज (Web Series)के ट्रेलर को काफी प्रभावित किया है। अपने एक पोस्ट के जरिए महिमा गुप्ता ने खुद बताया था कि वो शो सीरीज में लीड रोल में दिखाई देने वाली है। महिमा अपनी वीडियोज़ और फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। उनको काफी पसंद आता है। अभी तक सोशल मीडिया (Social Media)पर उनके 31.9k फॉलोअर्स हो चुके हैं। अधिकर ये एक्ट्रेस अपने पोस्ट में बहुत ही बोल्ड पिक्चर्स शेयर किया करती है। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ महिमा गुप्ता एक बढ़िया फैशन इंफ्युएंसर और डांसर भी हैं। महिमा का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है। महिमा सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के साथ वो कई सारे दिलचस्प कैप्शन भी लिखती हैं। आइए देखतें है उनके अलग पोस्ट और कैप्शन…
बॉयफ्रेंड को थी एक गलतफहमी
अपने एक पोस्ट में महिमा ने बताया कि एक समय में उनके बॉयफ्रेंड को ऐसा लगता है कि महिमा की आइलैशैेज असली हैं, इसके आगे वो कहती हैं कि मैं मानती हूं हम सब लोगों के कुछ सीक्रेट्स होते हैं. है ना?
अपने एक पोस्ट के कैप्शन में महिमा लिखती हैं कि मेरी पर्सनालिटी और मेरे एटीट्यूड को मिलाने की भूल मत करना, क्योंकि मेरी पर्सनालिटी मैं हूं और मेरा एटीट्यूड आप पर ही डिपेंड करता है।
एक और पोस्ट में महिमा ने लिखा कि लड़कियों के पास दो चीजें होना बहुत आवश्यक है एक स्माइल और दूसरा कोई खास शख्स जो उसे इंस्पायर करता रहे।
एक अन्य पोस्ट में महिमा ने लिखा कि मैं 99% एंजल हूं लेकिन 1%….
एक्ट्रेस महिमा काफी फिट्नेस फ्रीक हैं, हमेशा फिट रहना उनको बेहद पसंद है इसीलिए वो अधिकतर अपनी जिम वाली पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर करती दिखाई देती हैं।
अपने एक पोस्ट में महिमा ने लिखा कि चाहे मुझे प्यार करो या हेट मैं तो फिर भी शाइन करूंगी ही।
बता दें कि उनकी वेब सीरीज गंदी बात ऑल्ट बालाजी पर 21 जनवरी को स्ट्रीम कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें-बेटी के कहने पर Shweta Tiwari ने दिये थे इंटीमेट सीन्स, ऐसा काम कर घंटों रोई थी संस्कारी बहू