Nagin 7: एकता कपूर के मसूद पापुलर टीवी सीरियल नागिन के हर सीजन ने टीवी पर धमाल मचाया है। नागिन के छठे सीजन में बिग बॉस 15 की विनर रह चुकी तेजस्वी प्रकाश ने बाजी मारी थी और नागिन के किरदार में नजर आई थी बिग बॉस 15 की विनर बनने से पहले तेजस्वी प्रकाश को इस टीवी सीरियल के लिए पसंद कर लिया गया था। तेजस्वी प्रकाश नागिन के रूप में दिल जीतने में बिजी हैं इन दिनों बाद डबल रोल में नजर आ रही हैं। अब फैंस के बीच नागिन 7 में लीड एक्ट्रेस को लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है।
बिग बॉस की यह कंटेस्टेंट आ सकती है नजर
नागिन सीरियल के छठे सीजन के सफल के बादनागिन सीरियल के छठे सीजन के सफल के बाद मेकर्स 2 एक्ट्रेसेस कांटेक्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। यह वही एक्ट्रेसेस है जो इन दिनों बिग बॉस 16 में बतौर कंटेंस्टेंट धमाल मचा रही हैं। बिग बॉस शो लकी स्टार अर्चना गौतम और मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चौहान चौधरी नागिन 7 के लिए पसंद की जा सकती हैं। दोनों इस शो में बेहद ही ड्रामा करती हुई नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
निमृत कौर और टीना दत्ता से भी किया जा सकता है कांटेक्ट
प्रियंका चाहर और अर्चना गौतम के बजाय नेटीजंस को लगता है की टीना दत्ता निमृत कौर अहलूवालिया को भी नागिन के किरदार के लिए काफी पसंद किया जाएगा। हालांकि मेकर्स के पास बिग बॉस16 की कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जो नागिन के किरदार के लिए बेहतर रहेंगी।
Read More-हाथों में चूड़ा ,गले में मंगलसूत्र पति का हाथ थामे शादी के बाद एयरपोर्ट पर नजर Hansika Motwani