भारतीय टीम के क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar kumar) को हम सब ने क्रिकेट ग्राउंड में जबरदस्त प्रदर्शन करते देखा है. अपनी शानदार गेंदबाजी से वो सभी को इंप्रेस कर देते हैं। वहीं अगर बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की तो वह इस बारे में ज्यादा किसी से बात नहीं करते। उसे वह सीक्रेट ही रखना पसंद करते हैं. जैसा कि सब जानते है भुवनेश्वर की शादी हो चुकी है उनकी वाइफ का नाम नूपुर नागर(nupur nagar) है. दोनों की शादी की खूब चर्चा भी हुई थी. भुवनेश्वर की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही। आज हम आपको दोनों की इस लव स्टोरी से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बताने वाले है.
बता दें कि क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने 2017 में अपनी पड़ोसी नूपुर नागर से मेरठ(Meeruth) में शादी रचाई थी. नूपुर पेशे से इंजीनियर हैं और नोएडा में एक एमएनसी में नौकरी करती थीं. नूपुर और भुवनेश्वर दोनों ही मेरठ के रहने वाले हैं.
नूपुर और भुवनेश्वर दोनों के पिता पुलिस विभाग में काम करते थे. पड़ोसी होने के नाते दोनों अच्छे दोस्तों भी थे.
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि भुवनेश्वर कुमार को पत्नी नुपूर के कारण अपना फेसबुक बंद करना पड़ा था. एक शो में नुपूर ने बताया कि एक दिन उन्होंने भुवनेश्वर से उनका फेसबुक(Facebook) पासवर्ड मांगा, मगर उन्होंने डॉयलॉग मारते हुए देने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा-जब पत्नी ने पासवर्ड मांगा तो उन्होंने सिर्फ एक ही बात कही थी कि स्पेस देना जरूरी होता है. वहीं पत्नी भी आसानी से उनकी इस बात को मान गई और यही देखकर वें हैरान रह गए थे.
मगर अगले दिन उनकी पत्नी आई और कहा कि ये रहा आपका फेसबुक(Facebook) पासवर्ड. उस समय उन्हें कुछ समझ नहीं आया. उनकी पत्नी ने उनका फेसबुक अकाउंट ही हैक कर लिया था. उस दिन के बाद से ही उन्होंने फेसबुक का इस्तेमाल करना बंद कर दिया.
नूपुर और भुवनेश्वर दोनों ही सोशल मीडिया(Social media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों को घूमने का काफी शौक है और दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. फैंस दोनों की जोड़ी को पसेंद भी करते हैं.
बता दें कि भुवनेश्वर के लिए क्रिकेट ही उनके लिए सब कुछ है. लेकिन वहीं उनकी पत्नी नुपूर को क्रिकेट में जरा भी दिलचस्पी नहीं है. हालांकि नूपुर अक्सर ही भुवनेश्वर को चीयर करने स्टेडियम में जाती हैं. वहीं इन दिनों भुवनेश्वर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-किडनी की बीमारी से पीड़ित बेटे को 80 साल की मां ने किडनी देकर बचाई जान