Rupali Ganguly: टेलीविजन इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री रूपाली गांगुली आज के समय में घर-घर में मशहूर हो गई है। रूपाली गांगुली ने अनुपम टीवी सीरियल में अनुपम का किरदार निभा कर सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटी है। अनुपमा टीवी सीरियल के बाद रूपाली गांगुली एक स्टार बन गई है। अब इसी बीच रूपाली गांगुली ने अपने फैंस को एक बड़ी जानकारी दी है। रूपाली गांगुली के इस गरीबी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।
रूपाली गांगुली के डॉग गब्बर का हुआ निधन
टेलीविजन की खूबसूरत अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पेट डॉग गब्बर के साथ कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। इन तस्वीरों में टेलीविजन की अभिनेत्री रूपाली गांगुली अपने पेट डॉग गब्बर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ रूपाली गांगुली ने बताया है कि उनके पेट डॉग गब्बर गांगुली का निधन हो गया है। अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने अपने पेट डॉग को लेकर इमोशनल पोस्ट में लिखा “गब्बर गांगुली…जब तक हम दोबारा न मिलें मेरे बेशकीमती बच्चा। मुझे अडॉप्ट करने और अपनी लाइफ में चूज करने के लिए थैंक्यू।”
View this post on Instagram
सुधांशु पांडे ने भी शेयर किया पोस्ट
रूपाली गांगुली के अलावा अनुपमा टीवी सीरियल में सुधांशु पांडे भी इस समय लीड रोल निभा रहे हैं। अनुपमा एक्टर सुधांशु पांडे ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रूपाली गांगुली के पेट डॉग गब्बर गांगुली के साथ एक तस्वीर शेयर की है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुधांशु पांडे ने लिखा “अनुपमा के सेट पर मेरा पहला प्यार। गब्बर की डेथ हो गई। ओम शांति।” अनुपमा टीवी सीरियल में गब्बर गांगुली को कई बार दिखाया जाएगा जिसमें अनुपमा गब्बर का ख्याल रखती हुई नजर आ रही होगी।
