Saturday, April 1, 2023

इस बड़ी प्रोड्यूसर ने दिया ‘ये रिश्ता क्या…’ की ‘नायरा’ को नया शो, इस एक्टर संग दिखेंगी शिवांगी जोशी

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में ‘नायरा’ का रोल अदा करने वाली शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) को अब एकता कपूर (Ekta Kapoor) के नए शो में हीरोइन बना सकती हैं.

Must read

- Advertisement -

Shivangi Joshi In Beauty and the Beast: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में ‘नायरा’ का रोल अदा करने वाली शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) को अब एकता कपूर (Ekta Kapoor) के नए शो में हीरोइन बना सकती हैं. भले ही शिवांगी बहुत कम सीरियल्स में नजर आईं, लेकिन ‘ये रिश्ता…’ में उनके ‘नायरा’ के रोल ने उनको अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है. अब एक्ट्रेस को एकता कपूर के साथ काम करने का अवसर भी मिलने वाला है.

एकता कपूर के नए शो में शिवांगी

- Advertisement -

एक रिपोर्ट के अनुसार, एकता कपूर के अपकमिंग शो में काम करने का ऑफर शिवांगी जोशी को मिला है. ये शो ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ (Beauty and the Beast) का हिंदी रिमेक होने वाला है. शो से जुड़े एक सोर्स ने इस बारे में बताया है कि, “शिवांगी एक इंपोर्टेंट रोल प्ले करेंगी. वह शुरुआती एपिसोड में नजर आएंगी और उनका किरदार कहानी को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. वह राजपरी का डबल रोल प्ले करेंगी. एक हफ्ते में शूटिंग शुरू हो जाएगी. शुरुआती एपिसोड की शूटिंग का प्लान ग्रैंड स्केल पर किया जा रहा है. पहले एपिसोड को एक घंटे के लिए टेलीकास्ट किया जाएगा.”

इनके साथ जमेगी जोड़ी

एकता कपूर के आने वाले नए शो ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ में लीड एक्टर की बात की जाए तो इनमें कई नामों की चर्चा हो रही है. सबसे पहले नाम मोहसिन खान (Mohsin Khan) का आया , फिर कुशाल टंडन (Kushal Tandon) का. फिलहाल अब ये खबर है कि शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने कुशाल टंडन को रिप्लेस किया है. शालीन ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) से बाहर आने के बाद वो अब इस शो की शूटिंग कर रहे हैं. लंबे समय के बाद शालीन डेली सोप के जरिए वापसी करने वाले हैं. ये शो वीकेंड्स में टेलीकास्ट होगा.

Read More-मां बनने के बाद Alia Bhatt से भरा Ranbir Kapoor का मन, ‘पराई लड़की’ को किया Kiss

- Advertisement -

More articles

Latest article