टीवी का फेमस रिऐलिटी शो बिग बॉस की ओटीटी (Bigg Boss OTT) पर 8 अगस्त से शुरुआत होने जा रही है। इस बीच इसके कंटेस्टेंट्स बहुत ही मनोरंजक तरीके से रिवील किए जा रहे हैं। वहीं लेटेस्ट प्रोमो में एक अभिनेत्री की कुछ झलकियां नजर आ रही हैं। हालांकि इस प्रोमो में उनका पूरा चेहरा और नाम रिवील नहीं किया गया है। वूट के इंस्टा पोस्ट में लिखा है, अपने लटके-झटके से घायल करने आ गई है वो। इसके बाद दर्शकों से उनका नाम का अंदाजा लगाने को भी कहा गया है।
नई कंटेस्टेंट का वीडियो
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ‘बिग बॉस ओटीटी’ का हिस्सा बनने वाली हैं। यह जानकारी प्रोमो से पहले हो चुकी थी कि अक्षरा ‘बिग बॉस ओटीटी’ में आने वाली हैं। हालांकि उनका चेहरा अभी भी नहीं दिखाया गया है मगर उनके फैंस उन्हें अवश्य पहचान जाएंगे।
View this post on Instagram
अक्षरा सिंह दिखाएंगी अपना जलवा
प्रोमो वीडियो में वह कहती हुई नजर आ रही हैं कि ‘जो लोग हमारी भोजपुरी जगत का नाम खराब कर देते हैं ना, इन सबका लबर-लबर बंद कर देंगे। वैसे तो हम जबरदस्ती का रोमांस के लिए जाने जाते हैं, मगर यहां आवश्यकता पड़ी ना तो हमको एक्शन भी बराबर करने आता है। अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत की सुपरस्टार हैं। वह पवन सिंह के साथ अफेयर की खबरों के लिए अधिक सुर्ख़ियों में रहती हैं। बाद में दोनों के रिश्ते खराब हो गई थी जिससे बाद पुलिस भी इन दोनों के बीच आ गई थी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शो को होस्ट करेंगे करण जौहर
फिल्म निर्माता करण जौहर ‘बिग बॉस ओटीटी’ होस्ट करने वाले हैं। एक प्रोमो के माध्यम से उन्होंने इशारा किया है कि इस बार शो टीवी से कहीं अधिक बोल्ड होने वाला है। प्रोमो में करण कहते नजर आ रहे हैं, ‘टीवी पर सलमान होस्ट करेंगे सूट में, बूट में और मैं होस्ट करूंगा बिग बॉस ओटीटी वूट में। मेरे साथ बिग बॉस ओटीटी के मजे लूट पहली बार 24×7।‘
इसे भी पढ़ें:- इलाहाबाद हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 15 वर्ष अधिक उम्र की पत्नी से शारीरिक सम्बन्ध बनाना रेप नहीं