Veerana Actress: जब कभी हेलोवीन या भूतिया फिल्मों की बात होती है तो 80 -90 दशक की सबसे चर्चित फिल्म वीराना को जरूर याद किया जाता है। इस फिल्म में हसीन चुड़ैल ने सभी के दिलों पर राज किया है। इस फिल्म में हसीन चुड़ैल का किरदार किसी और ने नहीं बल्कि जैस्मिन धुन्ना ने निभाया था। जैस्मिन धुन्ना इस फिल्म में यह किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हो गए थे। एक हालांकि अब जैस्मिन धुन्ना बड़े पर्दे से एकदम से गायब हो चुकी हैं। लेकिन एक बार जैस्मिन धुन्ना ने एक ऐसा बयान दे दिया था जिसके बाद या काफी सुर्खियों में आई थी। जैस्मिन इतनी खूबसूरत थी कि उनके पीछे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पड़ गया था।
कैमरे के सामने कपड़े उतारने को भी तैयार थी वीराना एक्ट्रेस
जैस्मिन की करियर की सबसे हिट फिल्म ‘वीराना’ ही मानी जाती है। इस फिल्म के बाद जैस्मिन को काम कब मिलने लगा और यह फ्लॉप हो गई। एक बार जैस्मिन धुन्ना ने एक ऐसा बयान दे दिया था जो काफी चर्चा में आया था। जैस्मिन धुन्ना अब इस वक्त मुंबई में ही रहती हैं जैस्मिन धुन्ना ने कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए हैं। जैस्मिन धुन्ना ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि,”मुझे कोई कपड़े उतारने या किसिंग सीन देने में कोई परहेज नहीं है अगर मुझे लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम मिलता है तो मैं कैमरे के सामने अपने कपड़े भी उतार सकती हूं।” जैस्मिन ने यह बयान 1987 में दिया था।
जैस्मिन के पीछे पड़ा था अंडरवर्ल्ड डॉन
जैस्मिन की खूबसूरती पर लाखों लोग दीवाने हो जाते थे उस समय अंडरवर्ल्ड डॉन भी उनके पीछे पड़ा था। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गया था। जैस्मिन को दाऊद परेशान करने लगा तब जैस्मिन ने पुलिस की मदद की और फिर वह अमेरिका चली गई। कुछ समय के बाद जैस्मिन की मां उन्हें इस दुनिया को छोड़ कर चली गई। मां के जाने के बाद जैस्मिन ने फिल्मों से दूरी बना ली।
Read More-बाथटब में Kiara Advani के साथ रोमांस करते नजर आए विक्की कौशल, लोग बोले-‘शर्म करो इतनी सुंदर…’