Tara Sutaria And Aather Jain Break-up: बॉलीवुड गलियारों से इस वक्त जो खबर आ रही है, वह दिल तोड़ने वाली खबर है। सालों से वेट कर रहे चर्चित कपल तारा सुतारिया और आदर जैन ने ब्रेकअप कर लिया है। तारा सुतारिया और आदर जैन के ब्रेकअप की खबरों ने तो इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस खबर पर फैंस यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं। तारा सुतारिया और आदर जैन के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को तोड़ दिया है। तारा सुतारिया और आदर जैन शादी करने वाले थे लेकिन इनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया और यह दोनों अलग हो गए।
कपूर खानदान की बहू बनने वाली थी तारा
तारा सुतारिया की इंट्री कपूर खानदान में लगभग पक्की मानी जा रही थी। क्योंकि काफी समय से तारा सुतारिया आदर जैन को डेट कर रही थी। इन दोनों की पहली मुलाकात 2018 में हुई थी पहले दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन तारा सूतरिया और आदर जैन ने अब आपसी सहमति से ब्रेकअप कर लिया है और दोनों अलग हो गए हैं हालांकि नहीं इन्होंने अपने रिलेशनशिप ऑफिशियल तौर से अपनाया था और ना ही ब्रेकअप भी ऑफिशियल किया है। हालांकि इन दोनों का हर इवेंट में एक साथ देखा जाता था। तारा सुतारिया कपूर परिवार के हर फंक्शन में शामिल हुआ करती थी।
आपसी सहमति से किया ब्रेकअप
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक तारा सुतारिया और आदर जैन ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। उन्होंने तय किया है कि वह दोनों पूरी तरह से ताल्लुक खत्म नहीं करेंगे बल्कि दोस्त बनकर रहेंगे। हालांकि जब से इन दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करके दोस्ती का नाम देने के बारे में कहा है सब से उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है।
Read More –Urvashi Rautela की मां ने Rishabh Pant के लिए शेयर किया पोस्ट, यूजर बोले- ‘दामाद जी ठीक हो जाएंगे…’