Tuesday, March 28, 2023

इस अदाकारा को अपने पति की नहीं बल्कि पराए मर्द की आ रही है याद, भरी महफिल में बहाने लगी आंसू

श्रद्धा आर्या अभी हाल ही में 'ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स' में पहुंची थी जहां पर श्रद्धा आर्या भावुक होती नजर आई है. इस दौरान श्रद्धा आर्या पर सभी फैंस की निगाहें टिक गई हैं.

Must read

- Advertisement -

Shraddha Arya: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा श्रद्धा आर्या को आज के समय में कौन नहीं जानता है .श्रद्धा आर्या ने कुंडली भाग्य टीवी सीरियल में काम करके सभी का दिल जीत लिया है. श्रद्धा आर्य कुंडली भाग्य सीरियल से घर-घर में मशहूर हो गई है इस सीरियल में इन्होंने प्रीता का किरदार निभा रही है. वही कुंडली भाग्य सीरियल की फेम श्रद्धा आर्या इस वक्त काफी चर्चा में बनी हुई है. श्रद्धा आर्या अभी हाल ही में ‘ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स’ में पहुंची थी जहां पर श्रद्धा आर्या भावुक होती नजर आई है. इस दौरान श्रद्धा आर्या पर सभी फैंस की निगाहें टिक गई हैं. हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर इस दौरान श्रद्धा क्यों भावुक हो गई है. टीवी इंडस्ट्री की इस मशहूर अदाकारा को किसकी याद सता रही है और किसके कारण यह आंसू बहाती नजर आ रही हैं.

श्रद्धा आर्या को आई धीरज धूपर की याद

- Advertisement -

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा आर्या अभी हाल ही में ज़ी ‘रिश्ते अवॉर्ड्स’ ने अपनी पूरी टीम के साथ पहुंची थी. इसी दौरान मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा आर्या और शक्ति अरोड़ा को बेस्ट जोड़ी अवार्ड से नवाजा गया है. श्रद्धा आर्या इस दौरान जमकर रोती हुई नजर आ रहे हैं.श्रद्धा आर्या को अपने को-स्टार धीरज धूपर की जमकर याद आ रही है खूब आंसू बहाए हैं. Shraddha and dhirajश्रद्धा आर्या धीरज धूपर को याद करते हुए अवॉर्ड फंक्शन में फूट-फूट कर रोने लगी. श्रद्धा आर्या को रोता देख शक्ति अरोड़ा भी चौक गए और श्रद्धा को समझाने लगे फिर श्रद्धा आर्या ने कहा ,’एक सेकेंड के लिए मुझे लगा कि हमें फेवरेट जोड़ी का अवार्ड क्यों दिया जा रहा है. फिर मुझे ऐसा लगा कि यह अवार्ड शक्ति और श्रद्धा का नहीं बल्कि करण और प्रीता का था जिसके बाद फिर श्रद्धा रोने लगी’.

श्रद्धा आर्या और धीरज धुपर को किया गया पसंद

जब श्रद्धा आर्या रोने लगी तो लोगों ने अंदाजा लगा लिया कि श्रद्धा आर्या को को- स्टार धीरज धूपर की याद आ रही है. लोग आज भी करण प्रीता की पुरानी वाली जोड़ी को देखना पसंद करते हैं धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या की जोड़ी को काफी Shraddha and dhiraj पसंद किया जाता है यह जोड़ी काफी समय से टेलीविजन पर धमाल मचा रही थी. हालांकि धीरज धूपर अब इस शो में नजर नहीं आते हैं उनकी जगह पर करण का किरदार शक्ति अरोड़ा निभाते हुए नजर आ रहे हैं.

Read more:को-स्टार धीरज कपूर के लिए Shraddha Arya ने बताए अपने दिल के जज्बात, बोलीं- वो मेरे लिए…

- Advertisement -

More articles

Latest article