Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टेलीविजन का सबसे चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज भी लाखों दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो में दयाबेन के किरदार को लेकर काफी चर्चा बनी हुई है। दरअसल इस शो में दया बेन का किरदार एक्ट्रेस दिशा वकानी निभा रही थी। जिन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया है। दयाबेन के किरदार को लेकर आए दिन होती रहती हैं ।कहा जा रहा था कि दयाबेन के किरदार के लिए काजल पिसल को चुना गया है। अब काजल पिसल एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने साफ कर दिया है कि वह इस शो में दयाबेन का किरदार निभाते हुए नजर नहीं आएंगी।
एक्ट्रेस लेटेस्ट लुक की तस्वीर की शेयर
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा काजल पिसल काम पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वह तारक मेहता शो में नहीं नजर आने वाली हैं। उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दया बेन के किरदार के लिए लुक टेस्ट दिया था जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह काजल बिल्कुल दयाबेन की तरह साड़ी पहने हुए और हुबहू उन्हीं की तरह दिख रही है। काजल ने बताया कि देवेन के किरदार के लिए उन्होंने लुक टेस्ट तो दिया था लेकिन उसके बाद उनके पास मेकर्स का कॉल नहीं आया।हालांकि एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे कैरियर पर इस चीज का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। लेकिन अगर दया बेन का किरदार मुझे निभाने को मिल रहा है तो यह मेरे करियर के लिए बहुत अच्छा होगा।
View this post on Instagram
मेकर्स को लेकर दिया बड़ा बयान
काजल ने अभी हाल ही में बयान दिया जिसमें उन्होंने मेकर्स असित मोदी को लेकर भी बहुत बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि मैं असित मोदी को व्यक्तिगत रूप से ही नहीं बल्कि पेशेवर रूप से भी नहीं जानती हूं। लेकिन मैं भविष्य में उनके साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं अगर मुझे मौका मिल रहा है तो मैं जरूर करूंगी। हालांकि अभी इनकी बातों से साफ तय हो चुका है कि दयाबेन के किरदार के लिए एक्ट्रेस नजर नहीं आने वाली हैं।
Read More-शादी के लिए नहीं बल्कि इसके लिए Malaika Arora ने कहा था हां, पोस्ट के पीछे बताई की सच्चाई