Saturday, April 1, 2023

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में Salman Khan से इस एक्ट्रेस ने शादी को लेकर कर दिया बड़ा सवाल कहा ,’आपने शादी क्यों नहीं की….?’

अर्चना ने बिग बॉस 16 में एंट्री की है और इस दौरान सलमान खान ने भी का जबरदस्त स्वागत किया है। इस दौरान सलमान खान ने अर्चना की शादी को लेकर बहुत बड़ा सवाल पूछ दिया तो अर्चना भी कहां पीछे हटने वाली अर्चना ने भी सलमान खान की शादी को लेकर तार छेड़ दिया।

Must read

- Advertisement -

Bigg Boss 16 : इन दिनों बिग बॉस सीजन 16 काफी धमाल मचा रहा है। सलमान खान के शो बिग बॉस में कई कंटस्टेंट आते हैं और सलमान खान के साथ मस्ती करते हैं यहां सलमान खान कंटेस्टेंट से कई सारे सवाल करते हैं तो कंटेस्टेंट भी सलमान खान से कई सारे सवाल करते हैं। इन दिनों सोला में मशहूर एक्टर और बिकनी गर्ल अर्चना गौतम काफी चर्चा में बनी हुई है। अर्चना गौतम राजनीति से भी ताल्लुक रखती है। हस्तिनापुर विधानसभा से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अर्चना ने बिग बॉस 16 में एंट्री की है और इस दौरान सलमान खान ने भी का जबरदस्त स्वागत किया है। इस दौरान सलमान खान ने अर्चना की शादी को लेकर बहुत बड़ा सवाल पूछ दिया तो अर्चना भी कहां पीछे हटने वाली अर्चना ने भी सलमान खान की शादी को लेकर तार छेड़ दिया।

सलमान ने अर्चना से किया बड़ा सवाल

- Advertisement -

मशहूर अभिनेत्री अर्चना गौतम इस वक्त काफी चर्चा में बनी हुई है। जैसे ही अर्चना सलमान खान के बिग बॉस16 के स्टेज पर आई एक्ट्रेस नर्वस हो गई। इसी दौरान अर्चना से सलमान खान ने बहुत बड़ा सवाल कर दिया। सलमान खान ने उनकी लव लाइफ के बारे में सवाल किया तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरी लाइफ में सिर्फ एक बॉयफ्रेंड था जिसे मैं बहुत प्यार Salman khan and archnaकरती थी लेकिन वह मुझसे नहीं करता वह सिर्फ मेरे पैसों से प्यार करता है। इसीलिए मैंने सोच लिया कि अब मैं बॉयफ्रेंड नहीं बनाऊंगी सीधे शादी करूंगी शादी भी मैं एक नेता से ही करूंगी जिससे मेरी कम लड़ाई हो। जब एक ही फील्ड के होंगे तो लड़ाई कम होंगी। जिस पर सलमान खान ने कहा कि शायद आपको वह बंदा बिग बॉस के घर में ही मिल जाए। जिसके बाद अर्चना गौतम ने भी बहुत बड़ी बात कह दी है।

आपने अभी तक शादी क्यों नहीं की?

सलमान खान से अर्चना गौतम ने भी उनकी शादी को लेकर सवाल कर दिया। अर्चना गौतम ने कहा कि, ‘अभी तक आपने शादी क्यों नहीं की इसी तरह मैं भी शादी नहीं करूंगी और टेंशन फ्री रहना चाहती हूं जैसे आप रहते हैं। आपकी तरह मैं Salman khanपचड़े में नहीं फंसना चाहती हूं। अकेले ही बिंदास और लापरवाह होकर लाइफ जीना चाहती हूं।’अर्चना गौतम का यह बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More:Sonakshi Sinha ने दिखाया अपना अनोखा अंदाज, फैंस हो गए दीवाने

- Advertisement -

More articles

Latest article