Wednesday, June 7, 2023

इस एक्ट्रेस ने लगाया रेप और हत्या की कोशिश का आरोप, खुद हुई गिरफ्तार

Must read

- Advertisement -

दो महीने पहले फेमस बांग्लादेशी एक्ट्रेस पोरी मोनी (Pori Moni) 8 जून को बोट क्लब में बलात्कार और हत्या करने का आरोप लगाया था, मगर अब पोरी मोनी को ही पुलिस की एंटी क्राइम यूनिट रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) ने अरेस्ट कर लिया है। RAB के कानूनी और मीडिया विंग के निदेशक कमांडर खांडाकर अल मोइन ने इसकी पुष्टि की। ढाका के बनानी में पोरी मोनी (Pori Moni) के घर पर चार घंटे की छापेमारी के बाद लगभग 9 बजे उन्हें कुलीन बल के मुख्यालय ले जाया गया। एक्ट्रेस को अरेस्ट में लेने से पहले, आरएबी ने दावा किया कि उन्होंने छापेमारी के दौरान घर से ड्रग्स और शराब मिली थी।

इस पर लगाया था आरोप

- Advertisement -

पोरी मोनी (Pori Moni) के नाम से फेमस शमसुन्नहर स्मृति ने दावा किया था कि 8 जून को बोट क्लब के पूर्व अध्यक्ष और एक कारोबारी और राजनेता गुलशन ऑल कम्युनिटी क्लब के निदेशक नासिर उद्दीन महमूद ने हमला किया था। उसने महमूद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। मगर वह कोई केस दर्ज करने में असफल रही, क्योंकि आरोपी बांग्लादेश की पुलिस महानिरीक्षक बेनजीर अहमद का करीबी फ्रेंड हैं।

इसे किया गया था अरेस्ट

महमूद को पुलिस ने तीन महिलाओं और उसके करीबी दोस्त तुहिन सिद्दीकी ओमी, एक ड्रग डीलर के साथ अरेस्ट किया था, जब उन्होंने महिला तस्करी और ड्रग डीलिंग के अपराधों को स्वीकार कर लिया था। 7 जून की रात गुलशन ऑल कम्युनिटी क्लब में के.एम. क्लब के अध्यक्ष आलमगीर इकबाल ने एक सप्ताह बाद, पोरी मोनी पर प्रेस वार्ता की थी।

जमानत मिली

ढाका मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट मोहम्मद जशीम ने नारकोटिक एक्ट के तहत दर्ज केस में जमानत का आदेश दे दिया। इसके बाद, महमूद और उसके सहयोगियों लिपि अख्तर, सुमी अख्तर और नजमा अमीन स्निग्धा को छोड़ दिया गया। महमूद जेल में नहीं था, बल्कि लगभग 15 दिनों से पुलिस की गिरफ्त में था।

एक्ट्रेस ने मांगी थी मदद

बुधवार की दोपहर को पोरी मोनी (Pori Moni) ने अपने फेसबुक लाइव में सहायता मांगते हुए पुलिस से गुहार लगाई थी कि ‘भाई, आप मेरी हालत समझ रहे हैं। बनानी थाने से कोई नहीं आ रहा है। मुझे उनकी सहायता की आवश्यकता है। मुझे डर लग रहा है। तीन दिनों से मैं बिस्तर से नहीं उठ पा रही हूं।’

इसलिए लग रहा डर

अभिनेत्री पोरी मोनी (Pori Moni) ने ये भी दावा किया कि कोई उनके घर के दरवाजे पर 20 मिनट से आवाज कर रहा है। ‘मुझे दरवाजा खोलने में डर लग रहा है। वे लोग खुद को पुलिसकर्मी बता रहे हैं। मगर जब मैंने बनानी पुलिस स्टेशन से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया, उनके पुलिस स्टेशन से कोई पुलिसकर्मी नहीं भेजा गया।’ ‘मैं शुरू से ही मौत से डरती थी। कोई मुझे मारना चाहता है। यदि कोई पुलिस की पहचान के साथ मुझे मारने आया तो मैं क्या करूंगी?’

इसे भी पढ़ें:- Social Media पर फोटो शेयर करना Influencer को पड़ा भारी, सरकार ने की सख्ती, दर्ज हुआ केस

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article