बॉलवुड एक्ट्रेस तब्बू और एक्टर ईशान खट्टर की टीवी सीरीज ‘ए सूटेबल बॉय’ का ट्रेल रिलीज हो गया है और इस ट्रेलर के रिलीज होते ही ये सीरिज चर्चाओं में आ गई है। जिसकी वजह से इशान और तब्बू का रोमांस। इस सीरीज में ईशान और तब्बू का धमाकेदार रोमांस देखने को मिलेगा। ट्रेलर में भी दोनों के किसिंग सीन्स थे। जिस देख फैंस हैरान रह गए थे। दोनों की केमिस्ट्री भी अच्छी लग रही थी लेकिन क्या आपको पता है बॉलीवुड में ये पहली बार नहीं हुआ। इससे पहले भी फिल्मों में एक्टर और एक्ट्रेस रोमांटिक सीन्स आए है लेकिन उन दोनों की ऐज में काफी गैप होता है और आज हम आपको उन्हीं सितारों के बारे में बताने जा रहे है। जो अपनी उम्र को भूलकर बढ़ो और छोटों के साथ पर्दे पर रोमांस करते नजर आए है।
मलाइका और ओमपुरी
साल 2015 में आई फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ काफी विवादों में रही। इस फिल्म में मल्लिका शेरावत और ओमपुरी के रोमांस ने दर्शकों के होश उड़ा दिए थे। फिल्म में कई इंटिमेंट सुन थी। बता दें कि मल्लिका और ओमपुरी के बीच 23 साल का एज डिफरेंस था लेकिन फिर भी दोनों स्टार काफी कमफर्टेबल होकर रोमांटिक सीन कर रहे थे।
अमिताभ और तब्बू
फिल्म ‘चीनी कम’ में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने 29 साल छोटी तब्बू के साथ रोमांस किया था। इस फिल्म में दर्शकों को दोनों स्टार की धमाकेदार कैमिस्ट्री देखने को मिली थी। जिसे फैंस ने पसंद किया था।
तब्बू और पंकज कपूर
फिल्म ‘मकबूल’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ये फिल्म क्राइम थ्रिलर से भरी हुई थी लेकिन दूसरी ही तरफ इस फिल्म में तब्बू और पकंज कपूर के रोमांटिक सीन्स भी थे। बता दें कि तब्बू और पंकज कपूर की उम्र में 18 साल का अंतर है।
अजय देवगन और रकुलप्रीत
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म में फैंस को अजय देवगन और रकुलप्रीत की केमिस्ट्री काफी पसंद आई। फिल्म में रकुल और अजय देगवन के काफी रोमांटिक सीन्स है। बता दें कि अजय और रकुल में 22 साल का एज गैप है।
रेखा और अक्षय कुमार
1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाडी’ सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में रेखा और अक्षय के रोमांस करते हुए कई सीन थे। जिस वजह से उन दिनों इन दोनों की केमिस्ट्री टॉक ऑफ द टाउन हो गई थी। बता दें कि रेखा अक्षय से 13 साल बड़ी हैं।