Bollywood Actress Karwa Chauth 2022: 13 तारीख को करवा चौथ आने वाला है। आपने भी इस त्योहार पर बहुत तैयारियां करके रखी होगी। वैसे ही इस बार बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस है जिनका पहली बार करवा चौथ का व्रत होगा। आइए जानते हैं वह कौन सी एक्ट्रेस है।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इसी साल अप्रैल में शादी की। फिलहाल ये आलिया भट्ट का पहला करवा चौथ होने वाला है। यूं तो आलिया काफी खूबसूरत है, लेकिन करवा चौथ पर सजने सवरने की तैयारियां में आलिया जुट गई हैं। ताकि वह खूबसूरत दिखाई दे
कैटरीना कैफ
बीते साल दिसंबर में कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल से शादी की थी। पंजाबी फैमिली से विक्की है, जहां हर त्यौहार को बहुत खुल कर मनाते हैं तो जाहिर तौर पर यह बात तो क्लियर है कि विक्की कौशल के परिवार में करवा चौथ की तैयारियां चल रही होंगी। कैटरीना अलग धर्म और संस्कृति से आती है लेकिन वह इस समय पूरी तरह से हिंदुस्तानी रंग में रंग चुकी हैं। ऐसे में कैटरीना का यह पहला करवा चौथ बहुत खास होने वाला है।
मौनी राय
मौनी राय भी पहला करवा चौथ मनाने वाली है। इसी साल मौनी राय और उनके पति सूरज ने भी शादी की है। जिस के चर्चे भी हो गए थे। मौनी राय भी इस करवा चौथ में अपने लुक को और अच्छा आकर्षक बनाने के लिए कोई ना कोई तैयारी कर ही रही होंगी।
शिवानी दांडेकर
शिवानी दांडेकर और फरहान अख्तर ने शादी की है और शादी के बाद उनका यह पहला करवा चौथ है। जाहिर है कि दोनों धूमधाम से अपना करवा चौथ मनाएंगे।
शीतल ठाकुर
एक्टर विक्रांत मेसी की तरह ही उनकी पत्नी शीतल ठाकुर भी बहुत ट्रेडिशनल है। दोनों अब तक सभी पर्व को खुलकर मनाते हुए दिखाई दिए हैं। शीतल ठाकुर का भी यह पहला करवा चौथ है और वह अपने पति विक्रांत के लिए व्रत जरूर रखेंगे।