Friday, June 2, 2023

real life में भी खतरों के खिलाड़ी है ये Bollywood एक्टर्स, खुद करते हैं खतरनाक स्टंट

Must read

- Advertisement -

बॉलीवुड(Bollywood) की कई एक्शन फिल्मों में आपने हीरो को खतरनाक स्टंट करते हुए देखा होगा. ये बात अलग है कि इनमें से अधिकतर स्टंट खुद हीरो ना कर के उनके बॉडी डबल या स्टंटमैन करता है. पर हिंदी सिनेमा में कई ऐसे एक्टर्स भी हैं जो खतरनाक से खतरनाक स्टंट को खुद करते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही दमदार एक्टर्स के बारे में.

ये रहे वो खतरों के खिलाड़ी

- Advertisement -

अक्षय कुमार(Akshay Kumar): खतरों के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है. अक्की जितने भी खतरनाक स्टंट होते हैं. वो खुद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty)

अपने हर स्टंट के समय अक्षय सेफ्टी से काम करते हैं, लेकिन फिर भी वो कई बार एक्सीडेंट के शिकार भी हो चुके हैं.

अजय देवगन (Ajay Devgan) : एक ओर जहां अक्षय कुमार मार्शल आर्ट एक्सपर्ट हैं, तो वहीं अजय देवगन के पास इस तरह की कोई भी खास एक्सपर्टीज नहीं हैं. इसके बावजूद भी अजय देवगन भी अपने स्टंट को खुद करते हैं. अजय का कहना है कि उनके कारण से किसी और की जान जोखिम में नहीं पड़नी चाहिए. कार स्टंट और ब्रिज से जंप करने वाले सीन करते हुए अजय देवगन को कई बार चोट लग चुकी हैं.

जॉन अब्राहम(John Abraham): जॉन अब्राहम को एक्शन हीरो कहा जाता है. फोर्स और रॉकी हैंडसम जैसी फिल्मों में जॉन को देखा जा चुका है. अपने स्टंट जॉन भी खुद ही करते हैं. जब भी वो चुटहिल हुए हैं, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस को इसकी जानकारी खुद दी है. हाल ही में अपनी लेटेस्ट फिल्म की शूटिंग के दौरान भी ऐसा ही कुछ हुआ था.

ऋतिक रोशन( Hrithik Roshan): बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन भी अपने स्टंट के खुद करते हैं. इसके दौरान कई बार वो इंजरी का शिकार हो चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

कृष और बैंग-बैंग जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुके ऋतिक रोशन थोड़े फेस कॉन्शियस हैं लेकिन फिर भी वह सभी स्टंट खुद ही करना चाहते हैं.

टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff ): टाइगर श्रॉफ वो एक्टर हैं जिनकी इमेज ही एक्शन हीरो के तौर पर बनी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

टाइगर एक ट्रेंड मार्शल आर्टिस्ट हैं और उनको अपने स्टंट खुद करना अच्छा लगता है. बल्कि उनकी सभी फिल्मों में जितने भी एक्शन सीन होते हैं वो टाइगर ने खुद ही किए हैं.

विद्युत जामवाल(Vidyut Jamwal): टाइगर श्रॉफ के जैसे ही विद्युत जामवाल भी अपने स्टंट खुद ही करते हैं. विद्युत दुनिया के टॉप 10 मार्शल आर्टिस्ट में आते हैं और कमांडो व खुदा हाफिज जैसी फिल्मों में वो काम कर चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal)

विद्युत हर स्टंट खुद से करते हैं. इस दौरान कई बार वह चोटिल भी हो चुके हैं, लेकिन वह इलाज के बाद वापस उसी धारा प्रवाह में आ जाते हैं.

इसे भी पढे़ं-KBC13: कंटेस्टेंट के इस सवाल को सुन भौचक्के रह गये Amitabh Bachchan, फिर दिया डराने वाला जवाब

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article