बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों में अब बोल्ड से बोल्ड सीन देखने को मिलते हैं. जिन्हें कुछ लोग देखना पसंद करते हैं तो कुछ लोग ऐसे सीन्स पर आपत्ति जताते हैं. बड़े पर्दे पर अभिनेत्रियां कई बार कपड़े उतारे हुए नजर आती हैं और बोल्डनेस की सारी हदें पार कर जाती हैं. लेकिन कई हसीनाएं ऐसी हैं जिनकी फिल्म रिलीज से पहले इंटीमेट सीन (Intimate Scene) इंटरनेट पर लीक हो गए और उसके बाद तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. हैरानी वाली बात ये है कि, जब इन अभिनेत्रियों के इंटीमेट सीन लीक हुए तो कुछ ने तो चुप्पी साधी रही वहीं कुछ अभिनेत्रियों ने नाराजगी जताई.
राधिका आप्टे (Radhika Apte)
बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्रियों में शुमार राधिका आप्टे उन हसीनाओं में शामिल हैं जिनके इंटीमेट सीन इंटरनेट पर लीक हो गए थे. इसके बाद लोगों के रिएक्शन जबरदस्त थे. जब राधिका को इस बारे में पता चला तो वह बोलीं कि फिल्म में कई और ऐसे सीन हैं लेकिन इस सीन के लीक होने से लोगों की मानसिकता पता चली है. उन्होंने बताया कि, इस सीन में देव पटेल भी हैं लेकिन चर्चा सिर्फ राधिका की है. राधिका ने नाराजगी जताते हुए कहा कि, लीक हुए इंटीमेट सीन में देव पटेल की चर्चा क्यों नही है?
अहाना कुमरा (Aahana Kumra)
बॉलीवुड अभिनेत्री अहाना कुमरा फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ में नजर आ चुकी हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही अहाना का इंटीमेट सीन सोशल मीडिया पर लीक हो गया था. लेकिन इस फिल्म में नजर आई बाकी अभिनेत्रियों के भी एक के बाद एक बोल्ड सीन इंटरनेट पर लीक हुए थे. हैरानी तो तब हुई जब बोल्ड और इंटीमेट सीन के बाद पूरी फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गई थी और अभिनेत्रियों की हॉटनेस देख दर्शकों के होश उड़ गए थे.
बिदिता बाग (Bidita Bag)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम सुना ही होगा और फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ के बारे में भी आप जानते ही होंगे. इस फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ एक्ट्रेस बिदिता बाग को देखा गया है. फिल्म रिलीज से पहले बिदिता के कई बोल्ड सीन इंटरनेट पर लीक हो गए थे. जिन्हें देखने के बाद काफी हंगामा मचा था. वैसे बिदिता की गिनती बोल्ड अभिनेत्रियों के रूप में ही होती है और इस फिल्म में जिस तरह के सीन्स उन्होंने दिए थे उससे सनसनी मच गई थी.
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar)
अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहने वाली स्वरा भास्कर हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस भी हैं. स्वरा की फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ रिलीज होने से पहले एक सीन लीक हो गया था. जिसमें स्वरा कपड़े बदलते हुए नजर आ रही थीं. वैसे इस फिल्म का यही नहीं बल्कि एक और बोल्ड सीन लीक हुआ था. ये भी पढ़ेंः- प्रियंका चोपड़ा ने तोड़ी सारी हदें, को-स्टार के साथ लीक हुआ Hot इंटीमेट सीन
नंदना सेन (Nandana Sen)
मशहूर पेंटर राजा रवि वर्मा के जीवन पर बनी फिल्म ‘रंगरसिया’ में रणदीप हुड्डा और नंदना सेन नजर आए थे. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले एक बोल्ड सीन इंटरनेट पर लीक हो गया था और जबरदस्त सुर्खियों में रहा था. इस एक बोल्ड सीन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था और इसके बाद कई सीन लीक हो गए थे. सीन में एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक्टर का भी हॉट अंदाज देखने को मिला था.
माही गिल (Mahie Gill)
‘साहब बीवी और गैंगस्टर’ की एक्ट्रेस माही गिल काफी बोल्ड हैं और इस फिल्म में उनके साथ थे रणदीप हुड्डा. फिल्म रिलीज से पहले रणदीप और माही गिल का एक इंटीमेट सीन लीक हुआ था और इसके बाद कई सीन लीक होने लगे थे. इंटीमेट सीन लीक होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने लायक थीं. हालांकि, कुछ लोगों ने ऐसे सीन को महज फिल्म का हिस्सा बताया था तो कुछ लोगों ने इसे बेशर्मी बताई थी.
ये भी पढ़ेंः- जब 13 साल छोटे एक्टर के साथ रेखा ने दिए थे ऐसे सीन, ओमपुरी के साथ की थी सारी हदें पार