बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Films) में रोमांटिक, इंटीमेट सीन काफी आम हो चुके हैं. दर्शक भी फिल्मों में किसिंग सीन्स देखना पंसद करते हैं. जिस तरह एक जमाने में रेप सीन फिल्मों में जान डालते थे उसी तरह आज के टाइम में किसिंग सीन फिल्मों की जान होते हैं. इन दिनों फिल्म कुली नं 1 की काफी चर्चा है और इस फिल्म में दिखाई देगी वरुण धवन व सारा अली खान की जोड़ी. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों को पसंद आ रहा है. ट्रेलर में सारा अली और वरुण का अंडर वॉटर यानि पानी के अंदर किसिंग सीन शूट किया गया है. वैसे अंडर वॉटर किसिंग सीन (Under Water Kissing Scene) पहली बार देखने को नहीं मिला है. इससे पहले भी कई स्टार्स ऐसा कारनामा कर सुर्खियां बटोर चुके हैं. तो चलिए जानते हैं ऐसे 10 बॉलीवुड कलाकारों (Bollywood Stars) के बारे में जो पानी के अंदर किस कर चुके हैं.
10 बॉलीवुड स्टार्स
आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी (Aditya Roy Kapoor-Disha Patani )
फिल्म मलंग में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी नजर आए थे. फिल्म की कहानी गोवा की थी और गोवा की बात ही अलग है. ऐसे में अगर फिल्म में अंडर वॉटर किसिंग नहीं होता तो गोवा की पहचान फीकी पड़ जाती है. दर्शकों को भी दोनों स्टार्स का पानी के अंदर किसिंग काफी पसंद आया था.
सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनॉन (Sushant Singh Rajput-Kriti Sanon)
भले ही सुशांत सिंह राजपूत आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन इन्होंने भी अंडर वॉटर किसिंग सीन किया है. सुशांत ने कृति सेनॉन के साथ फिल्म राब्ता में एक अंडर वॉटर किसिंग सीन किया था. ये सीन इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था और काफी सुर्खियों में रहा था.
आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर (Aditya Roy Kapoor-Shraddha Kapoor)
फिल्म भले ही फ्लॉप रही है लेकिन किसिंग सीन तो चर्चाओं में रहा है. हम बात कर रहे हैं आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ओके जानू की. जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी लेकिन दर्शकों को इनका अंडर वॉटर किसिंग सीन काफी पसंद आया था.
सैफ अली खान और ईशा तलवार (Saif Ali Khan-Isha Talwar)
कुछ वक्त पहले ही सैफ अली खान की फिल्म कालाकांडी आई थी. जिसमें डार्क कॉमेडी थी. वैसे तो इस तरह की फिल्में भारत में काफी कम देखने को मिलती है.लेकिन सैफ ने इस फिल्म में एक्ट्रेस ईशा तलवार के साथ पानी के बीच किसिंग सीन दिया था.
इमरान हाशमी और अमायरा दस्तूर (Emraan Hashmi-Amyra Dastur)
किसिंग सीन की बात हो और वहां इमरान हाशमी ना हो. ऐसा हो ही नहीं हो सकता. एक्टर की पहचान ही सीरियल किसर के रूप में है. इनकी फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ कब आई और कब गई शायद ही किसी को याद होगा. लेकिन लोगों के जहन में ताजा है तो सिर्फ किसिंग सीन जो इमरान ने अमायरा दस्तूर के साथ फिल्माया था.
वरुण धवन और सारा अली खान (Varun Dhawan Sara Ali Khan)
अब बात कर लेते हैं कुली नं-1 फिल्म की जो रिलीज नहीं हुई है लेकिन ट्रेलर सामने आ चुका है. ट्रेलर में सारा अली खान और वरुम धवन के बीच का अंडर वॉटर किसिंग भी दिखाया गया है. जो दर्शकों के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Read Also:- जब एक ही स्वेटर में नजर आई दो अभिनेत्रियां, 24 साल पहले इस बोल्ड फोटोशूट पर मचा था बवाल