Celebs Relationship Broke in 2022: साल 2022 में बहुत से ऐसे सेलेब्स (Celebs Breakup) रहे हैं, जो कि अपने रिश्ते को खो चुके हैं या फिर खोने की कगार पर हैं. बहुत से सेलेब्स ने ब्रेकअप का दर्द झेल लिया, तो कई सेलेब्स की को शादी भी टूट गई. आज हम उनके बारे में बताने वाले हैं…
Shamita Shetty-Raqesh Bapat: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) का प्यार बिग बॉस 15 में शुरु हुआ था. बिग बॉस (Bigg Boss) के घर के बाहर आने के बाद शमिता और राकेश हमेशा साथ दिखते थे. दोनों के परिवार एक साथ में दिखते थे, लेकिन कुछ वजह से दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया.
Sushmita Sen-Lalit Modi: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और बिजनेस मैन ललित मोदी (Lalit Modi) का रिश्ता सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा और आखिर में साल 2022 में ही अलग होने का निर्णय ले लिया.
Divya Agrawal and Varun Sood: दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) और एक्टर वरुण सूद (Varun Sood) एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन साल 2022 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. अब दिव्या बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर से सगाई कर चुकी हैं.
Charu Asopa and Rajeev Sen: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen Brother) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और टीवी की मशहूर अभिनेत्री चारू असोपा (Charu Asopa) अपने रिश्ते की वजह से साल 2022 में काफी सुर्खियां बटोरी.
Honey Singh and Shalini Talwar: अगस्त में पंजाबी रैपर हनी सिंह का पत्नी शालिनी तलवार का तलाक हुआ. हनी सिंह अपनी नई गर्लफ्रेंड टीना थडानी के साथ हाल ही में एक इवेंट में नजर आए थे.
Read More-साल 2022 में इन साउथ के गानों ने बनाई लोगों के दिलों में जगह, बॉलीवुड की हो गई छुट्टी