गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में मंगलवार की रात गोलियों की गूंज से पूरा इलाका दहल उठा। यह एनकाउंटर उन दोनों शूटरों के खिलाफ हुआ, जिन्होंने बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की थी। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को घेर लिया। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हुए और बाद में उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों पर पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज थे।
STF और क्राइम ब्रांच का संयुक्त ऑपरेशन
सूत्रों के अनुसार, STF को सूचना मिली थी कि दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर गाजियाबाद में छिपे हैं। टीम ने देर रात घेराबंदी की और आरोपियों को सरेंडर करने का मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों को ढेर कर दिया गया। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
अपराधियों पर था बड़ा इनाम
पुलिस रिकॉर्ड में ये शूटर कुख्यात अपराधी माने जाते थे और इन पर बड़ा इनाम घोषित था। बरेली की फायरिंग की वारदात के बाद से ही STF और क्राइम ब्रांच लगातार इनकी तलाश में जुटी थी। एनकाउंटर के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच टीमें आरोपियों के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई हैं।
Read more-अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में अनबन की खबरों पर करीबी का बयान, बताया क्या है सच्चाई
