Saturday, April 1, 2023

Adil और Rakhi Sawant की शादी को लेकर वकील ने किया खुलासा,बताई सच्चाई

आदिल खान ने शादी को मानने से साफ इंकार कर दिया है।अब राखी सावंत की वकील फाल्गुनी ब्रहम भट्ट ने शादी को लेकर सच्चाई बताई है।

Must read

- Advertisement -

Rakhi Sawant: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री राखी सावंत को आज के समय में कौन नहीं जानता है। राखी सावंत ‘बिग बॉस’ से बाहर निकलने के बाद आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों राखी सावंत अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है। राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने आदिल के साथ शादी को लेकर खुलासा किया है। हालांकि आदिल खान ने शादी को मानने से साफ इंकार कर दिया है।अब राखी सावंत की वकील फाल्गुनी ब्रहम भट्ट ने शादी को लेकर सच्चाई बताई है।

शादी को लेकर वकील ने किया खुलासा

- Advertisement -

राखी सावंत की वकील फाल्गुनी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए कहा है कि राखी सावंत और आदिल की शादी लीगल है फेक नहीं है। पहले दोनों का निकाह हुआ फिर बीएमसी में मैरिज रजिस्ट्रेशन हुआ मई 2022 में दोनों की शादी हो गई थी। हालांकि इन दोनों ने इतने दिनों तक शादी क्यों छुपाई इसके पीछे की वजह इन दोनों का ही डिसीजन होगा। आदिल इस शादी को माने या माने इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि शादी तो हो ही चुकी है। इतना ही नहीं वकील ने यह भी दावा किया है कि निकाह होने के बाद शादी को लीगल करार देने के लिए आदिल ने ही जोर बनाया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

शादी को लीगल करने के लिए आदिल ने ही दिया था जोर

इतना ही नहीं वकील ने इस बात का भी खुलासा किया है कि ड्रामा क्वीन राखी सावंत से शादी को लीगल बनाने का जोर आदिल ने ही किया था। वकील ने कहा निकाहनामा आने के बाद आदिल खान और ड्रामा कोई ने अपनी शादी को लेकर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

लीगल करने के लिए उनके पास आए थे। लेकिन सबसे ज्यादा आदिल ही इस शादी को लीगल करने पर जोर दे रहा था। आदिल ने शादी को झूठा है तो राखी बहुत परेशान है।जिस तरह से आदिल शादी को झूठा रहा है उससे लगता तो यही है कि वह सिर्फ राखी का फायदा उठा रहा था।

Read More-क्या प्रेग्नेंट है Rakhi Sawant? सिंगल मदर होने को लेकर एक्ट्रेस ने कह डाली ये बात

- Advertisement -

More articles

Latest article