कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) को लोग बहुत पसंद करते हैं. शो में बहुत से ऐसे कलाकार हैं, जो अब इस शो में नहीं नजर आते हैं. जैसे चंदन प्रभाकर, अली अस्गर. ऐसे में हर व्यक्ति यह जानना चाहता है कि आखिर सब ने इतनी जल्दी शो क्यों छोड़ा. इन दिनों कपिल शर्मा अपनी फिल्म की वजह से चर्चा में है उनकी फिल्म रिलीज हुई लेकिन ज्यादा नहीं चल पाई. फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कृष्णा अभिषेक और चंदन प्रभाकर को छोड़ने के पीछे की वजह बताई हैं.
कपिल शर्मा ने बताई पूरी वजह
ये शो लोगों को तो बहुत पसंद है. शो में कृष्णा अभिषेक भी दिखाई दिए. कई सालों से शो में दिखाई देने वाले चंदन प्रभाकर ने शो को अलविदा बोला. एक इंटरव्यू के दौरान कपिल ने बताया कि “आप उन लोगों से ही पूछिए की उन्होंने शो को क्यों छोड़ा. सुनील से मेरी लड़ाई हुई सबको पता है. भारती को भी अक्सर आप इंस्टाग्राम पर देखते होंगे उनके साथ
मैं बैठा नजर आता हूं. उनके पास टाइम नहीं है, क्योंकि उन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है. वो अपना काम कर रही हैं.”
फिर कपिल शर्मा ने कहा कि “सुनील से लड़ाई हुई, मेरी लेकिन उपासना फिल्मों में शानदार काम कर रही हैं. कृष्णा आज भी बहुत अच्छा दोस्त है मेरा. आप सबको एक ही कैटेगरी में नहीं रख सकते हैं.”कपिल ने कहा कि कांट्रेक्ट को लेकर कुछ बाते हुईं है, जिसमें मेरा कोई रोल नही है.
इसे भी पढ़ें-भरी महफिल में Dharmendra ने मार दिया था Meena Kumari को थप्पड़, इस तरह हो गई थी मौत