बॉलीवुड के एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फिल्म पठान (PATHAAN) इस समय बढ़िया छाप छोड़ रही है. दुनिया भर में यह रिकॉर्ड तोड़ रही है और जमकर कमाई भी कर रही है. फिल्म का खुमार लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. 9 दिन इस फिल्म को रिलीज हुए हो चुके हैं और फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी बादशाहत चल रही है. किंग खान के 4 साल बाद फिल्मों में वापसी करने का काफी जश्न भी मनाया जा रहा है और इसी के साथ फिल्म का कलेक्शन भी दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. आइए जानते हैं कि गुरुवार यानी की रिलीज के दिन पठान ने कितना कलेक्शन किया था.
इसे भी पढ़ें-Besharam Rang गाने की सिंगर ने बताया गाने के फेमस होने का राज
9 दिन कैसा रहा कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर पठान फिल्म शानदार चल रही है. यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है. 25 जनवरी को फिल्म रिलीज हुई थी पहले दिन फिल्म ने ₹57 करोड़ कमाए. दूसरे दिन 70.5 करोड़ तीसरे दिन शुक्रवार को फिल्म ने 39.25 करोड़ की कमाई की, वहीं शनिवार को फिल्म ने फिल्म ने 53.25 करोड़ रुपये कमाए. रविवार को 60.75 करोड रुपए का कलेक्शन फिल्म ने किया.
View this post on Instagram
पठान की कमाई छठवें दिन पर 26.5 करोड़ रही, सातवें दिन 23 करोड़ का कलेक्शन हुआ है. गुरुवार को फिल्म 18.25 करोड़ की कमाई कर रही है. तो वहीं नवें दिन शुरुआती आंकड़े सामने आए जिसमें पता चला कि 15.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन फिल्म ने किया है. इसी के साथ अभी तक टोटल फिल्म ने 364 करोड रुपए कमाए हैं.
दूसरे वीकेंड में भी पठान का बोलबाला
फिल्म में शाहरुख खान के अलावा आशुतोष राणा,डिंपल कपाड़िया, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य रोल में हैं . फिल्म के जबर्दस्त क्शन सीक्वेंस और वीएफएक्स को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं, तो वही उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड में फिल्म 400 करोड़ का क्लब आसानी से पार कर जाएगी.
इसे भी पढ़ें-Besharam Rang गाने की सिंगर ने बताया गाने के फेमस होने का राज