Rubina Dilaik: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। रुबीना दिलैक ने अपने करियर की शुरुआत ‘छोटी बहू’ टीवी सीरियल से की थी और आज घर-घर में मशहूर हो चुकी हैं। रुबीना दिलैक अभी हाल ही में झलक दिखला जा शो में तहलका मचा दी हुई नजर आई हैं। रुबीना दिलैक को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत कुछ सहना पड़ा है। रुबीना दिलैक ने अपने करियर में बहुत स्ट्रगल किया है। अभी हाल ही में रुबीना दिलैक ने एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है।
रुबीना दिलैक ने किया खुलासा
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने अपने करियर की शुरुआत ‘छोटी बहू’ टीवी सीरियल से की थी। इस टीवी सीरियल में इन्होंने राधिका का किरदार निभाया था। इसके बाद इन्होंने ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में किन्नर सौम्या का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हो गई हैं। अभी हाल ही में रुबीना दिलैक ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने शुरुआती दिनों में क्या कुछ नहीं खेला है। शूटिंग के पहले दिन ही डायरेक्टर ने उनके साथ बहुत गंदी हरकत कर दी थी।
डायरेक्टर ने की थी गंदी हरकत
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर रुबीना दिलैक ने बताया कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और वह पहले दिन की शूटिंग पर गई तो डायरेक्टर ने उन्हें गालियां दे दी। रुबीना ने कहा कि पहले दिन उन्होंने 17 देते इसलिए जिससे डायरेक्टर इतना गुस्सा गए और उन्होंने पहले दिन ही मुझे गालियां देनी शुरू कर दी। गालियां देते हुए उन्होंने मुझे एक दिन छोड़कर घर वापस जाने के लिए कह दिया। लोगों ने मेरा चेहरा देखकर मुझे नेगेटिव रोल करने की भी सलाह दे डाली थी। हालांकि आज रुबीना दिलैक टीवी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित अभिनेत्री बन गई हैं।
Read More-शादी के लिए नहीं बल्कि इसके लिए Malaika Arora ने कहा था हां, पोस्ट के पीछे बताई की सच्चाई