तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सीरियल 2008 से शुरू हुआ. ये शो आज तक लोगों के दिलों में राज कर रहा है. सीरियल में जेठालाल का रोल निभा कर दिलीप जोशी ने हर घर में अपनी पहचान बना ली. उनकी कॉमिक टाइमिंग के अतिरिक्त उनके लुक और अंदाज को फैंस ने काफी सराहा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलीप जोशी के पहले यह किरदार बॉलीवुड के फेमस कॉमेडियन को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. जाने इस रोल के लिए किसे ऑफर दिया गया था.
Rajpal Yadav थे पहली पसंद
View this post on Instagram
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में राजपाल यादव ने खुलासा किया. उन्होंने कहा कि शो की शुरुआत में जेठालाल का रोल उन्हें ऑफर हुआ था, लेकिन उस समय मुझे कुछ काम था, जिस वजह से मैंने इसके लिए मना कर दिया था. दिलीप जोशी के जेठालाल का रोल निभाया जाने पर राजपाल यादव ने कहा कि ‘जेठालाल के कैरेक्टर की पहचान एक अच्छे एक्टर से हुई है. मैं हर किरदार को किसी कलाकार का किरदार मानता हूं.’
करियर की शुरुआत
View this post on Instagram
अपने करियर की शुरुआत राजपाल यादव ने 1999 में आई फिल्म दिल क्या करें से किय. फिर उन्होंने जंगल से अपने असली पहचान बनाई. इसके बाद वह कई सारी फिल्मों में नजर आई. अपनी एक्टिंग से लोगों को उन्होंने हैरान कर दिया. इन फिल्मों में भूल भुलैया1, भूल भुलैया 2, पति पत्नी और वो, हंगामा, जुड़वा, भूतनाथ, हेरा फेरी इत्यादि फिल्में शामिल हैं. यादव ने भले ही साइड रोल में काम किया, लेकिन उनकी अदाकारी और कॉमिक टाइमिंग लोगों को बहुत पसंद आती है.
इसे भी पढ़ें-रमजान से पहले Hina Khan पहुंची मक्का, लोगों ने किया ट्रोल