बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों काफी सुर्खियों में रहती है. अभी हाल ही में वो अपनी फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ (Haseen Dilruba) की रिलीज के कारण चर्चा का विषय बनी थीं. तापसी के साथ इस मूवी में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) भी मुख्य किरदार में दिखाई दिए थे. लेकिन आज हम इस बारे में बताने नहीं जा रहे बल्कि तापसी किस तरह की शादी करना चाहती है इस बारे में बात करने वाले हैं. रियल लाइफ में तापसी और विक्रांत की शादी के बारे में एक चैट शो के दौरान कई सारी बातें पूछी गयीं. इसमें मुख्य बात ये थी कि ये दोनों सेलेब्स अरेंज मैरिज करना चाहते हैं या लव मैरिज. इसको लेकर उनके क्या विचार हैं. इस बारे में सवाल किये गये. लेकिन ये दोनों ही स्टार्स अरेंज मैरिज नहीं करना चाहते हैं.
विक्रांत ने दिया सवाल का ये जवाब
अरेंज मैरिज के बारे पूछने पर विक्रांत ने कहा कि इस बारे में उन्होंने एक बार सोचा था, लेकिन वो इसके पक्ष में नहीं हैं. वहीं, तापसी का इस बारे में कहना था कि अरेंज मैरिज केवल वो लोग ही करना पसंद करते हैं, जो काफी एडवेंचरस होते हैं क्योंकि किसी ऐसे इंसान से शादी करना जिसको आप पहले से नहीं जानते हैं ये तो अपने आप में ही एक एडवेंचर है. तापसी ने कहा कि उन्हें एडवेंचरस स्पोर्ट्स पसंद है पर जीवन के साथ ऐसा एडवेंचर वो ना कर पाएंगी.
जब इस चैट शो में ये बात चली कि क्या ये सेलेब्स मां बाप की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी करेंगे, तो इस पर स्पष्ट रूप से विक्रांत ने कहा कि उनके पैरेंट्स इस मामले में अच्छे हैं और तापसी ने इसमें बताया कि विक्रांत के पेरेंट्स ने खुद घर से भागकर लव मैरिज की थी ऐसे में वो क्यों मना करेंगे.
चैट शो में विक्रांत ने ये भी कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड्स के बारे में माता पिता जानते थे सब जिनको भी वो डेट कर रहे होते थे. तापसी के अनुसार वो अपने पेरेंट्स की मर्जी से ही शादी करना पसंद करेंगी.
ये भी पढ़ें:-पति की इस आदत से दुखी रहती हैं Dimple Yadav तो अखिलेश को पत्नी से है इस बात की चिढ़