Friday, June 2, 2023

सुशांत की बहन श्वेता ने शेयर किया भाई से हुई आखिरी बातचीत का स्क्रीनशॉर्ट, पढ़कर रो देंगे आप

Must read

- Advertisement -

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को 1 महीने से ज्यादा का समय बीत गया है लेकिन आज भी एक्टर अपने परिवार और फैंस के दिलों में जिंदा है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपने सुपरस्टार को याद कर रहे है। फैंस आए दिन सुशांत सिंह राजपूत के लिए इमोशनल पोस्ट लिख रहे है। तो वहीं, एक्टर की कई पुरानी वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है लेकिन अब सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में श्वेता ने अपनी मुश्किलों को बारे में बताया है। इतना ही नहीं, इस दौरान श्वेता ने अपने भाई से हुई आखिरी चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। जो काफी इमोशनल है।

- Advertisement -

मन्नतों से हुए सुशांत
दरअसल श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक साथ दो पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट के पहले पार्ट में श्वेता ने सुशांत के पुराने किस्सों को जिक्र किया। वहीं, दूसरी पोस्ट में श्वेता ने अपनी और भाई सुशांत की बातचीत का स्क्रीनशॉर्ट शेयर किया। जो 10 जून का है। श्वेता द्वारा किया गया पोस्ट में लिखा, ‘मैं ये तकलीफ सोशल मीडिया पर इसलिए शेयर कर रही हूं क्योंकि मैंने सुना है कि शेयर करने से तकलीफ कम होती है।’ इसके आगे श्वेता ने लिख, ‘माता-पिता हमेशा ही अपनी पहली संतान बेटे के रूप में चाहते थे क्योंकि जब उनकी पहली संतान, यानि की बेटा हुआ था तो उसकी कम उम्र में ही असमय मृत्यु हो गई थी। इसके बाद श्वेता का जन्म हुआ और फिर काफी मन्नतों को बाद सुशांत आए। श्वेता अपने भाई सुशांत के लिए काफी प्रोटेक्टिव भी थी।

https://www.instagram.com/p/CDIV-kelYMo/?utm_source=ig_embed

बहन-भाई का खास रिश्ता
इसके आगे श्वेता ने बताया, उन्हें घर में सब गुड़िया बुलाते थे और सुशांत को गुलशन। सुशांत और वह काफी क्लोज थे क्योंकि स्कूल तक दोनों ने हर काम को साथ किया है जिसमें खेलने, डांस करने और मस्ती तक शामिल थी।

चैट में हुई ये बात
अपने दूसरे पोस्ट में श्वेता ने अपनी और सुशांत की चैट का स्क्रीनशॉर्ट भी शेयर किया। ये चैट 10 जून की है यानि की सुशांत की मौत से चार दिन पहले ही श्वेता ने अपने भाई से बात की थी। इस दौरान वह बार-बार भाई को यूएस बुलाती नजर आई। चैट में श्वेता ने सुशांत को कई बार यूएस आने के लिए कहा है। इस दौरान श्वेता उन्हें 3 मैसेज करती है और कहती है ‘तुम यहां आ जाओं।’ लेकिन सुशांत इसका एक ही रिप्लाई देते है और कहते हैं- ‘बहुत मन करता है दी।’ सुशांत के इस जवाब के बाद भी श्वेता उन्हें यूएस आने के लिए कहती है लेकिन इस बार सुशांत अपनी बहन का रिप्लाई नहीं देते।

https://www.instagram.com/p/CDIW4qflKih/?utm_source=ig_embed

स्कूल का किस्सा
दूसरे पोस्ट में चैट का स्क्रीनशॉर्ट शेयर करते हुए बहन श्वेता ने स्कूल का एक किस्सा सुनाया। इस दौरान श्वेता ने बताया कि काफी समय तक सुशांत और उनकी पढ़ाई स्कूल की एक ही बिल्डिंग में हुई है लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए बिल्डिंग को बदल दिया गया। इसी दौरान सुशांत जब सबकुछ छोड़कर एक दिन अपनी बहन के पास आ गए। इस दौरान श्वेता ने  इसका कारण पूछा, तो सुशांत ने बताया कि उन्हें अकेलापन और बैचेनी महसूस हो रही थी इसलिए वो सिर्फ अपनी दीदी के पास रहना चाहते है।

काश ये बुरा सपना होता
वहीं, पोस्ट के आखिर में श्वेता ने इस बात का भी जिक्र किया कि वह हमेशा सुशांत के लिए प्रोटेक्टिव रही है। यहां तक कि शादी के बाद जब श्वेता को यूएस जाना पड़ा। तब भी वह बार-बार सुशांत को यूएस बुला रही थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मैं आज भी सोचती हूं कि काश में उसे सबसे प्रोटेक्ट कर पाती.. मैं आज भी सोचती हूं कि मैं सोकर उठूंगी तो अपने भाई को पास में देख पाऊंगी… बिल्कुल मेरे पास और तब लगेगा कि ये सब कुछ सिर्फ एक बुरा सपना था और कुछ नहीं… लव यू भाई।’

- Advertisement -

More articles

Latest article