बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की मौत की गुत्थी उलझती ही जा रही है. एक तरफ पुलिस लगातार मामले पर लोगों से पूछताछ करने में लगी हुई है. तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया (social media) पर ऐसे तमाम दावे किए जा रहे हैं जिन पर भरोसा करें तो लगता है कि, सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर है. सुशांत के बचपन के दोस्त और स्कूलमेट विशाल सिंह (Vishal singh) जो उनके पड़ोसी भी हैं उन्होंने एक बहुत बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है.
सुबह नहीं हुई थी मौत
सुशांत के बचपन के साथी विशाल सिंह ने दावा किया कि, एक्टर की मौत सुबह नहीं हुई. जी हां, अब तक इस मामले पर बताया गया कि, सुशांत सिंह सुबह उठे थे और उन्होंने जूस भी पिया था. जूस पीने के बाद एक्टर अपने रूम में चले गए और दरवाजा बंद कर लिया. ऐसा एक्टर के घर के नौकर ने बताया. मगर इन सारी बातों को एक्टर के दोस्त ने विशाल ने सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि, एक्टर की मौत सुबह नहीं बल्कि रात 3.30 बजे हो गई थी. विशाल ने ये भी कहा कि इस बात की जानकारी उन्हें परिवार के सदस्य ने ही दी है.
नौकर के पास 22 लाख रुपये
सुशांत के दोस्त विशाल ने एक्टर के उस नौकर पर भी सवाल उठाए हैं जिसके पास 22 लाख रुपये मिले हैं लेकिन पुलिस ने इसकी जांच ही नहीं की. यानि इस मामले को दबा दिया गया. विकास का दावा है कि 22 लाख रुपये की बात भी परिवार के एक सदस्य ने ही बताई है. तो सवाल ये कि, पुलिस ने इस मामले की जांच क्यों नहीं की?
अंडरवर्ल्ड से जुड़ा कनेक्शन
विशाल ने सुशांत की मौत पर ऐसे-ऐसे खुलासे किए हैं जो एक्टर की आत्महत्या पर तमाम सवाल खड़े कर रहे हैं. क्योंकि, विशाल ने सुशांत की मौत को अंडरवर्ल्ड से भी जोड़ दिया है. उनका कहना है कि, परिवार इसलिए पूरी तरह खुलकर सामने नहीं आ रही क्योंकि उन पर अंडरवर्ल्ड का दबाव है और पुलिस बातों को छुपाने की कोशिश कर रही है. और जिन भी लोगों ने इस मामले पर सवाल करते हुए जांच की मांग की हैं उनमें से कई लोगों के एकाउंट्स डीएक्टीवेट कर दिए गए हैं. विशाल ने दावा किया कि उनके पास ऐसे कई इनपुट है जिनसे पुलिस की सारी पोल खुल सकती है.
ये भी पढ़ेंः- जब सुशांत ने भागते हुए करण जौहर को लगाया था गले, ये थी वजह, देखें Video