बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की मां और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बीवी माना शेट्टी बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को जमकर टक्कर देती हैं. पैसे के मामले में सबसे आगे हैं. इसके बारे में जानते हैं.
माना शेट्टी है करोड़ो की मालकिन
माना शेट्टी ना केवल सुनील शेट्टी की वाइफ है, बल्कि करोड़ों का बिजनेस अकेले खुद चला रही हैं. यही कारण है कि माना को लोग बॉलीवुड की लेडी अंबानी भी पुकारते हैं. माना ने अपने करियर की शुरुआत फैशन डिजाइनर के तौर पर की थी, जिसका ब्रांड नेम माना एंड ईशा रखा. उन्होंने ईशा के नाम पर इसे शुरू किया था.
बिजनेस के अतिरिक्त सोशल वर्क के काम में भी माना काफी आगे हैं. वो अपनी मां के एनजीओ सेव द चिल्ड्रन इंडिया से भी वह जुड़ी हुई हैं. माना ने हस्बैंड सुनील शेट्टी के साथ मिलकर एस 2 नाम के एक रियल इस्टेट प्रोजेक्ट भी शुरू किया और उन्होंने मुंबई में 21 लग्जरी विला बनाए हैं. बताया जाता है कि उनके इन लग्जरी विला को कई सेलेब्स ने खरीदा और कई बड़े बड़े बिजनेसमैन ने भी अपने नाम किया.
लाइफस्टाइल स्टोर
यही नहीं माना शेट्टी आर हाउस नाम की लाइफ स्टोरी स्टोर चलाती हैं, जो कि 2 फ्लोर में फैला हुआ हैं. यह मुंबई स्टोर के वर्ली इलाके में बना हुआ है. जहां पर डेकोरेशन का हर एक आइटम मिलता है. गिफ्ट लाइटिंग और घर से जुड़ी हर एक लग्जरी चीज यहां पर आपको मिल सकती है.
बताया जाता है कि माना कि सिस्टम में महंगे फर्नीचर भी हैं. रिपोर्ट के अनुसार इसी स्टोर का महंगा पड़ने पर 80% है. इंडिया से और बाकी का वर्ल्ड के अलग-अलग हिस्सों के आता है.
Read More- 35 की उम्र में 10वीं बार शादी करने जा रही ये अभिनेत्री, खुद किया खुलासा