बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी इस समय क्रिकेटर केएल राहुल के साथ रिश्ते में हैं। खबरें हैं कि बहुत जल्द वह दोनों शादी करने वाले हैं, तो वहीं अब केएल राहुल आराध्या की शादी करने की अफवाहों के बीच में अभिनेता सुनील शेट्टी ने मजाक में बोला है कि यदि पत्रकारों ने उन्हें कंफर्म तारीख के बारे में इन्फॉर्म कर दिया, तो वह निश्चित रूप से शादी में शामिल होंगे।बहुत सालों से ये दोनों एक दूसरे संग रिश्ते में हैं। आथिया कई बार केएल राहुल के टूर पर जा चुकी है दोनों एक साथ वेकेशन मनाते भी दिखाई देते हैंष
शादी की उड़ी अफवाह
बीते महीने खबरों के अनुसार यह दावा किया गया था कि जनवरी 2023 में क्रिकेटर ने छुट्टियों के लिए अप्लाई किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसको मंजूरी भी दे दी थी, जिसके बाद इंटरनेट ने यह कयास लगाना शुरू कर दिया कि जनवरी में ही वह आथिया से शादी करने वाले हैं, तो वही अपने नए शो ‘धारावी बैंक’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान सुनील शेट्टी ने यह बात पक्की ही होगी। सुनील शेट्टी ने कहा कि बहुत जल्द आथिया की शादी होगी। फिलहाल सुनील ने जब कहा है की तारीखों की कन्फर्मेशन होनी अभी बाकी है।
View this post on Instagram
एक बातचीत के अंतर्गत उन्होंने कहा कि “जब आपको कंफर्म तारीखें मिल जाएं तो मुझे बताएं ताकि मैं (शादी) अटेंड कर सकूं।” इन सबके बीच राहुल ने इस साल की शुरुआत में अथिया के 30वें जन्मदिन पर उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की थी। उन्होंने फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे टू माई क्लाउन, आप सब कुछ बेहतर कर देते हैं।’
सुनील शेट्टी ने कही थी ये बात
इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने बताया था कि
View this post on Instagram
“मुझे उन सभी अफवाहों के बारे में पता है जो उनकी शादी के आसपास हैं। उम्मीद करते हैं कि जल्द ही हमें इस बात का पता चल जाएगा कि शादी कब और कहां होगी। सही वक़्त आने पर सभी को पता लग जाएगा। इस बात का फैसला दोनों के शेड्यूल को देखते हुए किया जाएगा। हम जल्द ही तारीखों पर विचार करेंगे’
एक रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी प्राप्त हुई थी कि आथिया और राहुल की शादी, हल्दी, मेहंदी, संगीत सेरेमनी के साथ बिग फैट साउथ इंडियन वेडिंग होगी। रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों की वेडिंग सुनील और माना शेट्टी के लैविश खंडाला होम जहान में होगी।