Suniel Shetty: अभी हाल ही में सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने मशहूर क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की. दोनों की शादी काफी चर्चा में रही, लेकिन क्या आपको यह बात पता है कि सुनील और माना कादरी की प्रेम कहानी कैसी थी. आइए इस बारे में आज जानते हैं.
पहली नजर का प्यार
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने हाल ही में केएल राहुल की शादी की. फिलहाल अथिया और केएल राहुल के बारे में तो सब जानते हैं. पर आज हम सुनील और माना कादरी की प्रेम कहानी के बारे में बताने वाले हैं. असल में, माना
गुजराती मुस्लिम परिवार से थीं. सुनील शेट्टी और माना की लव स्टोरी एक पेस्ट्री शॉप से शुरू हुई. जहां सुनील ने माना
को पहली बार देखा था. सुनील को माना बहुत पसंद आई. उनके नजदीक आने के लिए एक्टर ने माना कि बहन के ही दोस्ती की.
बहन के कारण शुरु हुआ रिश्ता
माना की बहन के कारण ही दोनों की पहली बार मुलाकात भी हुई, जिसके बाद माना और सुनील के बीच अक्सर बातचीत होने लगी. माना भी सुनील को पसंद करने लगी, फिर लंबे समय तक एक दूसरे को दोनों ने डेट किया और 1991 में शादी की. शादी के 1 साल बाद दोनों एक बिटिया के माता-पिता बने. दोनों का बेटा भी है. सुनील शेट्टीके बेटे और बेटी
दोनों ही बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. लेकिन दोनों को ही खास प्यार लोगों ने नहीं प्राप्त हुआ. अहान शेट्टी ने साल 2021
में फिल्म तड़प से बॉलीवुड में कदम रखा था. सूरज पंचोली के साथ फिल्म ‘हीरो’ से अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म के
बाद अथिया ‘मुबारकां’, ‘मोतीचूर चकनाचूर’ और ‘नवाबजादे’ जैसी फिल्मों में नजर आई थीं.
इसे भी पढ़ें-Achala Saptami 2023 Upay: रथ सप्तमी में करें ये खास उपाय, रातोंरात चमक जाएगी किस्मत