Wednesday, March 29, 2023

मुस्लिम परिवार की बेटी पर आया था Suniel Shetty का दिल, इस तरह शुरु हुई अथिया के मम्मी-पापा की लव स्टोरी

Suniel Shetty: माना गुजराती मुस्लिम परिवार से थीं. सुनील शेट्टी और माना की लव स्टोरी एक पेस्ट्री शॉप से शुरू हुई. जहां सुनील ने माना को पहली बार देखा था.

Must read

- Advertisement -

Suniel Shetty: अभी हाल ही में सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने मशहूर क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की. दोनों की शादी काफी चर्चा में रही, लेकिन क्या आपको यह बात पता है कि सुनील और माना कादरी की प्रेम कहानी कैसी थी. आइए इस बारे में आज जानते हैं.

पहली नजर का प्यार

- Advertisement -

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने हाल ही में केएल राहुल की शादी की. फिलहाल अथिया और केएल राहुल के बारे मेंSuniel Shetty, Athiya Shetty, Bollywood, Entertainment तो सब जानते हैं. पर आज हम सुनील और माना कादरी की प्रेम कहानी के बारे में बताने वाले हैं. असल में, मानाSuniel Shetty, Athiya Shetty, Bollywood, Entertainment गुजराती मुस्लिम परिवार से थीं. सुनील शेट्टी और माना की लव स्टोरी एक पेस्ट्री शॉप से शुरू हुई. जहां सुनील ने मानाSuniel Shetty, Athiya Shetty, Bollywood, Entertainment को पहली बार देखा था. सुनील को माना बहुत पसंद आई. उनके नजदीक आने के लिए एक्टर ने माना कि बहन के ही दोस्ती की.

बहन के कारण शुरु हुआ रिश्ता

माना की बहन के कारण ही दोनों की पहली बार मुलाकात भी हुई, जिसके बाद माना और सुनील के बीच अक्सर बातचीत होने लगी. माना भी सुनील को पसंद करने लगी, फिर लंबे समय तक एक दूसरे को दोनों ने डेट किया और 1991 मेंSuniel Shetty, Athiya Shetty, Bollywood, Entertainment शादी की. शादी के 1 साल बाद दोनों एक बिटिया के माता-पिता बने. दोनों का बेटा भी है. सुनील शेट्टीके बेटे और बेटीSuniel Shetty, Athiya Shetty, Bollywood, Entertainment दोनों ही बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. लेकिन दोनों को ही खास प्यार लोगों ने नहीं प्राप्त हुआ. अहान शेट्टी ने साल 2021Suniel Shetty, Athiya Shetty, Bollywood, Entertainment में फिल्म तड़प से बॉलीवुड में कदम रखा था. सूरज पंचोली के साथ फिल्म ‘हीरो’ से अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म केSuniel Shetty, Athiya Shetty, Bollywood, Entertainment बाद अथिया ‘मुबारकां’, ‘मोतीचूर चकनाचूर’ और ‘नवाबजादे’ जैसी फिल्मों में नजर आई थीं.

इसे भी पढ़ें-Achala Saptami 2023 Upay: रथ सप्तमी में करें ये खास उपाय, रातोंरात चमक जाएगी किस्मत

- Advertisement -

More articles

Latest article