Wednesday, June 7, 2023

4 साल की उम्र में मंदिरों में गाती थीं सुनिधि चौहान, अपने से 14 साल बड़े शख्स से रचाई थी शादी, फिर हुआ था ये हाल

Must read

- Advertisement -

बॉलीवुड ही मशहूर सिंगर्स में एक सुनिधि चौहान भी हैं. जिनकी गायिकी को आज से नहीं बल्कि कई सालों से लोग सुनते आ रहे हैं. सफल गायिका के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) का 14 अगस्त को जन्मदिन (Sunidhi Chauhan Birthday) आता है. यानी शुक्रवार को सुनिधि चौहान पूरी 36 (Sunidhi Chauhan Age) साल की हो जाएंगी. साल 1983 में नई दिल्ली में जन्मी सुनिधि चौहान ने गायिकी की दुनिया में 4 साल की उम्र में ही कदम रख दिया था. अपनी अद्भुत आवाज के लिए सुनिधि चौहान लोगों के बीच धीरे-धीरे मशहूर होने लगी थीं, आज के समय में उनके आवाज का डंका पूरी दुनिया में बजता है. सुनिधि आज के समय में म्यूजिक इंडस्ट्री का चर्चित नाम हैं. हिंदी भाषा में गाना गाने के अलावा सुनिधि मराठी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, पंजाबी, बंगाली, असमी, नेपाली और उर्दू में भी कई गाने गाए हैं.

- Advertisement -

ये भी पढ़ें:- शादी टूटने की खबरों के बाद वायरल हुआ सुनिधि चौहान का एक वीडियो, बेटे के साथ इस तरह नजर आईं सिंगर

आपको बता दें कि सुनिधि चौहान देश की मानी-जानी सिंगर तो हैं ही साथ वो एक फैशन आइकन भी हैं. ऐसे में आज हम आपको उनकी लाइफ के कुछ किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं. आपको जानकर ये हैरानी होगी कि सुनिधि ने चार साल की उम्र में सिंगिंग की शुरूआत कर चुकी थीं. उस समय में उनके पिता भी एक थिएटर आर्टिस्ट थे. जब सुनिधि उम्र में काफी छोटी थीं तब वो स्टेज शोज और प्रतियोगिता में गाया करती थीं. अपनी गायिकी के बारे में बात करते हुए सुनिधि ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि सबसे पहले उन्होंने जागरण से गाने की शुरूआत की थी. पहली बार माता के जगराते में उन्होंने दो गाने गाए थे. वही वो जगह थी जहां पर लोगों को भी ये यकीन होने लगा कि मुझे अब गाने की शुरूआत और जगहों पर कर देनी चाहिए.

सुनिधि अपनी गायिकी की तरफ आगे बढ़ने की कोशिश कर ही रही थीं कि उन्हें वो मंजिल अचानक से रियलिटी शो के दौरान एक्ट्रेस तबस्सुम के जरिए मिल गई. तबस्सुम ही थीं जिन्होंने छोटी सी बच्ची के टैलेंट को परख लिया था. उसी दौरान उन्होंने सीधा सुनिधि के माता-पिता को मुंबई बुला लिया. जिसके बाद सुनिधि ने मुंबई में आकर दूरदर्शन के सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो ‘मेरी आवाज सुनो’ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. दिलचस्प बात तो ये थी कि सुनिधि इस प्रतियोगिता को जीत भी गई थीं और उन्होंने लता मंगेशकर ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया था.

इसके बाद सुनिधि चौहान की सिंगिंग की गाड़ी निकल पड़ी. इसके बाद संगीत की इस रंगीन दुनिया में सुनिधि चौहान का पैर जमने लगा. तभी 16 साल की उम्र में सुनिधि को फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म ‘मस्त’ में गाने का चांस दे दिया. इस फिल्म का एक-एक गाना सुपरहिट साबित हुआ था. इतना ही नहीं साल 2013 की बात है जब एशिया की टॉप 50 सेक्सिएस्ट लेडीज में उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुनिधि का असली नाम निधि चौहान है. क्योंकि कल्याण जी के अकादमी से जितने भी लोग निकले उनका नाम ‘स’ से शुरू हो जाता था इसलिए निधि सुनिधि चौहान के नाम से लोगों के बीच फेमस हो गईं.

आपको बता दें कि ‘रुकी रुकी सी जिंदगी’ के लिए सुनिधि फिल्मफेयर अवॉर्ड को भी हासिल कर चुकी हैं. अब तक वो 3000 से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं. एक तरफ जहां सिंगिंग करियर में सुनिधि ने बुलंदियों को छुआ तो वहीं तरफ उनकी पर्सनल लाइफ कुछ खास अच्छी नहीं रही. जिंदगी के उतार-चढाव को एक्ट्रेस संभाल नहीं पाई. दरअसल सुनिधि चौहान ने जब शादी की थी तब उनकी उम्र मजह 18 साल की थी, और उनके पति डायरेक्टर बॉबी खान उनसे उम्र में 14 साल बड़े थे. शादी के बाद दोनों एक साथ ही रहते थे. लेकिन सालभर के अंदर दोनों का रिश्ता टूट गया. पहली शादी टूटने के बाद सुनिधि चौहान ने 9 साल बाद म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक से शादी रचा ली. जो उनसे उम्र में 14 साल बड़े हैं. दोनों को तेघ नाम का एक बेटा भी है.

ये भी पढ़ें:- गुलशन कुमार ने अंडरवर्ल्ड डॉन से कही थी ऐसी बात, बन गया था मौत की वजह

- Advertisement -

More articles

Latest article