Deepika Paduone Latest News: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म की शूटिंग के दौरान ही अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले भेजा गया. वो इस समय हैदराबाद में एक्टर प्रभास के साथ अपने नए प्रोजेक्ट रक काम कर रही हैं.
पहुंच गईं अस्पताल
खबरों के अनुसार दीपिका पादुकोण दिल की धड़कन बढ़ने की शिकायत की फिर जिसके बाद उनको तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया. वो हैदराबाद के कमिनेनी अस्पताल में गईं जहां उनका चेकअप किया गया. अब उनके बारे में बताया गया है कि वो अपने होटल रूम में वो आराम कर रही हैं और डॉक्टर की निगरानी में भी हैं.
फिर शूटिंग पर लौटेंगी दीपिका
#DeepikaPadukone is now perfectly fine and back to the sets of #ProjectK.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) June 14, 2022
तो वहीं दूसरी ओर साउथ की हर खबर पर नजर रखने वाले मनोबाला विजयबालन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर के कहा है कि दीपिका अब पूरी तरीके से ठीक हैं और प्रोजेक्ट के की शूटिंग पर वापस लौटी हैं. अभी तक दीपिका या दीपिका की पीआर टीम की ओर से ऐसा कुछ नहीं बताया गया है. पर खबरों के मुताबिक फिलहाल दीपिका आराम कर रही हैं.
ये हैं दीपिका की फिल्में
आने वाले समय में दीपिका पादुकोण को प्रभास के साथ, फाइटर में ऋतिक रोशन के साथ और पठान में शाहरुख खान के साथ देखा जाएगा. जहां वो ऋतिक के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाली हैं, तो वहीं शाहरुख खान के साथ वो तीन-तीन फिल्मों में पहले भी काम कर चुकी हैं. खास बात ये है कि शाहरुख और दीपिका की साथ में चौथी फिल्म में काम करेंगी. इस फिल्म के लिए दीपिका और शाहरुख खान दोनों ने ही अच्छी खासी रकम मांगी है तो वहीं फिल्म में विलेन के रोल में जॉन अब्राहम दिखाई देंगे.
Read More-Sonali Bendre को याद आई Aamir Khan की ‘सरफरोश’ फिल्म, कहा-“आमिर के साथ बहुत कुछ सीखने का गवाया मौका”