Friday, June 2, 2023

रिया चक्रवर्ती पर FIR के बाद सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा बयान, CBI जांच पर कही ये बात

Must read

- Advertisement -

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput ) की मौत को डेढ़ महीन का समय हो गया है लेकिन इस केस में एक के बाद एक खुलासे हो रहे है। जहां अब तक इस केस में मुंबई पुलिस बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से पूछताछ कर रही थी तो वहीं, अब सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने एक्टर की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty) के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। जिस वजह से इस केस में एक नया मोड आ गया है। सुशांत के पिता ने रिया पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए है। जिसके बाद रिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। वहीं, अब मामले पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (subramanian swamy) का एक बयान सामने आया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने पुलिस की जांच पर बड़ी बात ही है।

- Advertisement -

दरअसल सुब्रमण्यम स्वामी सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में काफी एक्टिव है। वह लगातार सोशल मीडिया पर इस मामले पर ट्वीट कर रहे है। इतना ही नहीं, स्वामी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत का भी खुलकर सपोर्ट किया था। इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस को कानूनी मदद देने की बात ही थी लेकिन इसी बीच अब रिया चक्रवर्ती पर हुए केस के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट किया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अगर बिहार पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के अप्राकृतिक मौत की जांच करने को लेकर गंभीर है, तो सीबीआई जांच का कोई विकल्प नहीं है क्योंकि दो राज्यों की पुलिस एक ही अपराध की अलग-अलग जांच नहीं कर सकती है’।

बता दें कि बीत दिनों सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। इस दौरान सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाया है कि रिया ने साल भर के अंदर ही सुशांत से साढ़े 14 करोड़ रुपये ऐंठ लिए थे। ये सारे पैसे ऑनलाइन खातों में ट्रांसफर हुए है। जिसका रिकॉर्ड भी पुलिस को सौंप दिया है। इतना ही नहीं, सुशांत के पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि रिया ने ही उनके बेटे पर दबाव बनाया कि वह अपना मोबाइल नंबर बदले। ताकि वह किसी भी तरह अपने करीबियों से संपर्क न कर सके। वहीं, सुशांत के पिता की एफआईआर के बाद बिहार पुलिस की टीम मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें:-सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती पर FIR के बाद अंकिता लोखंडे का बड़ा रिएक्शन, देख फैंस भी हुए हैरान

- Advertisement -

More articles

Latest article